अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जेल में बंद NSUI नेता शिवराज यादव से VIP मुलाकात की थी. जेल में बंद नेता से जेल अधीक्षक के चेम्बर में मुलाकात हुई. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. अब मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. इसके साथ ही जेल के सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार साहू को निलंबित करने का फैसला किया है. जिसके बाद अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर के सेंट्रल जेल के अंदर का वीडियो वायरल हुआ है. दिग्विजय सिंह 10 साल तक प्रदेश के सीएम रहे हैं. मैं समझ रहा था कि उनको नियम कानून का ज्ञान होगा कि अंदर का वीडियो फोटो वायरल नहीं किया जाता है. इसलिए हमने जेल के सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार साहू को निलंबित करने का फ़ैसला किया है. इस मामले में जल्द ही निलंबन का आदेश भी जारी हो सकता है.
दरअसल हत्या के प्रयास के आरोप में जेल में बंद NSUI के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव से दिग्विजय की मुलाकात की थी. VIP मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है. दिग्विजय के साथ ही कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, ग्वालियर जिला अध्यक्ष, विधायक सहित कई नेता भी दिग्विजय के साथ शिवराज यादव से मिले है. NSUI जिलाध्यक्ष शिवराज यादव बीते ढाई महीने से हत्या के प्रयास में ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद है.
बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने ट्वीट कर लिखा था कि ग्वालियर में ये कैसी मुलाकात ? पूर्व मुख्यमंत्री @digvijaya_28 की जेल में VIP मुलाकात! “हत्या के प्रयास” के आरोपी से दिग्गी राजा की मुलाकात क्यों! जेल में बंद NSUI के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव से क्यों की मुलाकात? जेल अधीक्षक के चेम्बर में VIP मुलाकात जेल मैनुअल का उल्लंघन तो नहीं? कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधायक सहित कई नेताओं की हुई मुलाकात किस परमीशन से हुई? सब इंस्पेक्टर को जलाने के आरोप में बंद है ये NSUI नेता! इस “अपराधी-नेता” VIP मुलाकात की जांच हो @DGP_MP साहब!
बता दें कि कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सब इंस्पेक्टर दीपक यादव झुलस गए थे. दीपक की रिपोर्ट पर शिवराज सहित 19 लोगों पर जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज किया था. इसी मामले में NSUI नेता शिवराज यादव जेल में बंद है. वही इस मामले पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. भाजपा की ओर से हितेश वाजपेयी ने इस मामले की DGP से जांच की मांग की थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें