कुंदन कुमार/पटना: पीएम मोदी की मन की बात खत्म होने के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज देश ने साइंस एवं टेक्नोलॉजी को लेकर प्रगति किया है. इसके साथ-साथ जो हमारे वातावरण का इको सिस्टम, प्लांटेशन और पौधा रोपण को लेकर देश कैसे पर्यावरण के मामले में समृद्ध हो इस पर चर्चा हुआ है. 

‘प्रधानमंत्री चिंतित है’

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत दुखी है, पूरा देश निशब्द है. प्रधानमंत्री दुखी मन से इसकी चर्चा किए है. कैसे इस देश के साथ जो आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया है. पूरे दुनिया में यह संदेश जाए कि भारत इस चीज को सहन नहीं करेगा. इस पर प्रधानमंत्री चिंतित है. 

‘संरक्षण देने का काम करते है’

राजद के कैंडल मार्च में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा है इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि देश के अंदर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है, तो ऐसे नेता जो इन लोगों को संरक्षण देने का काम करते है, समाज इसका बहिष्कार करता है, ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए. वोट लेने के लिए देश के खिलाफ और देश के दुश्मन के लिए भी जिंदाबाद का नारा लगवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पोस्टर के जरिए जन सुराज पार्टी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, लिखा- ‘अबकी बार बॉर्डर पार’