Dilip Jaiswal on Population Control: जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा ही अजीबोगरीब बयान दिया है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, कोई 50 बच्चे कर ले, किसी को 16 बच्चे हैं. बाप अपने बच्चे को नहीं पहचान पाता और बच्चे मां-बाप को नहीं पहचान पाएंगे. इसलिए तीन से ज्यादा बच्चे न हों. उन्होंने ये बयान मोहन भागवत के उस बयान पर दिया है, जिसमें उन्होंने सभी से दो नहीं कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की बात कही थी.

मोहन भागवत को लेकर कही ये बाद

मोहन भागवत के बयान पर दिलीप जायसवाल कहा कि, मोहन भागवत ने सामाजिक संतुलन की बात की है. बच्चे न कम अच्छे और न तीन से ज़्यादा अच्छे. समाज का संतुलन बना रहे. मोहन भागवत को भविष्य की चिंता है. वहीं सीएचओ परीक्षा रद्द करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, सरकार को जानकारी थी. पेपर लीक की संभावना जताई गई थी. प्रशासन को एहसास था कि पेपर लीक हो सकता है. इसलिए रद्द की गई. कड़ा कानून था लेकिन आभास था. सर्विलेंस पर सब कुछ था. छापेमारी भी हुई है. ग़ड़बड़ी होने की आशंका से परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

बीजेपी बैठक को लेकर कही ये बात

बता दें कि आज बिहार बीजेपी की एक अहम बैठक पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. माना जा रहा है कि बिहार में अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की होगी. चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हालांकि बीजेपी के दिलीप जायसवाल ने साफ इंकार किया कि इस बैठक का चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

उन्होंने कहा कि, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक नियुक्तियों को पूरा करना है. मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद 15 से 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गया में सड़क पर सब्जी बेचने को मजबूर डिप्टी मेयर चिंता देवी, कहा- न सम्मान मिलता है और ना ही बैठक की कोई जानकारी