Chhath Puja 2025: बिहार की राजधानी पटना में छठ पूजा के अंतिम दिन आज मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। लाखों की संख्या में छठ व्रती, दीघा घाट, गंगा घाट और कंगना घाट समेत अन्य घाटों पर पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और संजय झा समेत कई नेताओं ने छठ पूजा के अंतिम दिन पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, हमने अभी-अभी भगवान सूर्य की पूजा की… यह हमारी असीम आस्था, पवित्रता और आध्यात्मिकता का महापर्व है। मैं महाप्रभु, भगवान सूर्य और छठी मैया से समाज के विकास की प्रार्थना करता हूं। बिहार और देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं।

वहीं, JDU राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि, आज, मैं बिहार और देश के सभी लोगों को, जो छठ पूजा मना रहे हैं उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। छठी मैया सभी पर कृपा करें, खासकर बिहार पर, ये एक महापर्व है। आज हम उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं, हमने भी अर्घ्य दिया है।

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, यह आस्था का महापर्व है। हमने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया… आज मुझे किशनगंज में छठ पूजा मनाने का अवसर मिला। मैं छठी मैया से लोगों के बीच सद्भाव, आपसी प्रेम और सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की प्रार्थना करता हूं।

ये भी पढ़ें- सावधान! बिहार के 20 जिलों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट