Dilip Jaiswal: बिहार का विधानसभा चुनाव होने में लगभग 8 महीने का समय बाकी है, लेकिन चुनाव को लेकर प्रदेश में अभी से सियासी तापमान से तेज हो गया है. दरअसल बिहार में सीएम फेस को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने खुले तौर पर एनडीए से उनके पिता नीतीश कुमार को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग की थी. वहीं अब बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

‘बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करेगा बिहार का सीएम’

दरअसल दिलीप जायसवाल ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा है कि, बिहार में मुख्यमंत्री का फेस कौन होगा? यह अभी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि, सीएम का चेहरा कौन होगा? यह बीजेपी संसदीय बोर्ड और एनडीए के अन्य घटक दल मिलकर तय करेंगे. हालांकि इस दौरान दिलीप जायसवाल ने यह जरूर कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. लेकिन, फिलहाल सीएम का फेस तय नहीं किया गया है.

दिलीप जायसवाल का यह बयान फिलहाल इस मायने में खास हो जाता है क्यों कि अभी हाल ही में निशांत ने मीडिया से बात करते हुए पिता नीतीश कुमार एनडीए का सीएम फेस घोषित करने की मांग की थी.

CM के बेटे निशांत को विपक्ष ने बनाया नेता

निशांत कुमार संभालेंगे जदयू तेजस्वी के इस बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, विपक्ष के पास कुछ काम नहीं हैं. निशांत, निशांत चिल्ला-चिल्लाकर उसे नेता बना दिया. अब निशांत आगे बढ़ जाएगा. दरअसल तेजस्वी यादव ने यह कहा था कि, ‘JDU को BJP के लोग खत्म करना चाहते हैं. बड़े-बड़े JDU नेताओं का केवल तन JDU में है, लेकिन उनका मन और दिमाग BJP में है. साथ ही उन्होंने कहा कि, निशांत कुमार को राजनीति में आना चाहिए. उनको रोकने के लिए साजिश रची की जा रही है.

जायसवाल के बयान पर मच सकता है बवाल

दिलीप जायसवाल के इस बयान के बाद यह कयास लगाया जा रहा है क्या बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला होगा. गौरतलब है कि बीजेपी के नेता इस बात को तो खुलकर बोल रहे हैं कि वे नीतीश कुमार के चेहरे पर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन नीतीश को सीएम फेस बनाने के सवाल पर वह अक्सर कन्नी काटते हुए नजर आ रहे है.

वहीं, पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली चुनाव के दौरान कहा था कि, बिहार में एनडीए की जीत होगी. सभी दल मिलकर सीएम कौन बनेगा इसपर फैसला लेंगे. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि दिलीप जायसवाल के इस बयान पर जदयू के नेताओं का क्या रिएक्शन सामने आता है.

ये भी पढ़ें- ‘निशांत को रोकने की चल रही साजिश’, तेजस्वी का सीएम नीतीश बड़ा हमला, कहा- ‘खटारा’ गाड़ी नहीं चलाना चाहती जनता, इस बार…