Bihar News: बिहार बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कल मंगलवार 4 मार्च को विधिवत रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. उनकी ताजपोशी के दौरान बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी दीपक प्रकाश के साथ 15 हजार बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे. इससे पहले आज सोमवार को दिलीप जायसवाल ने प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक राजेश कुमार वर्मा को अपना नामांकन सौंपा. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे.

26 फरवरी को पद से दिया था इस्तीफा

पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार चार मार्च को प्रदेश परिषद को बापू सभागार में होने वाली बैठक में प्रदेश भाजपा परिषद के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे. गौरतलब है कि नीतीश कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले जायसवाल ने 26 फरवरी को एक पार्टी एक पद के सिद्धांत पर चलते हुए राजस्व और भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

2024 में बने थे कार्यकारी अध्यक्ष

बता दें कि बीते साल जुलाई में बिहार भाजपा की कमान संभालने वाले दिलीप जायसवाल अभी सम्राट चौधरी के समय बनी कमेटी से ही पार्टी का कामकाज कर रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने नई कमेटी के नामों की सूची तैयार कर ली है. जैसे ही प्रदेश परिषद की बैठक में उनकी विधिवत ताजपोशी होगी, वे नई कमेटी की घोषणा कर देंगे.

इससे पहले प्रदेश परिषद की बैठक हुई थी. पार्टी के वरीय नेताओं की मौजूदगी में हुई बैठक में तय हुआ कि चुनावी साल में संगठन और सरकार को मिलकर लोगों के बीच जाना है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों को पहुंचानी है. एनडीए का जिलावार सम्मेलन संपन्न हो चुका है. अब एनडीए का विधानसभावार सम्मेलन होना है. इसकी तैयारी में जुट जाने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- PPP मॉडल के आधार पर बिहार में खुलेंगे निजी मेडिकल कॉलेज, शिक्षा और हेल्थ पर भी जोर, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें