रायपुर – पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.पुरुषोत्तम लाल कौशिक के सुपुत्र दिलीप कौशिक के राजनीति में पुन: सक्रिय होने की चर्चा शुरु हो चुकी है. पिछले कुछ समय से महासमुंद और रायपुर में उस परिवार से जुड़े कई राजनीतिक एवं सामाजिक प्रमुख उनसे लगातार उनके कांग्रेस में प्रवेश करने और आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ाने की बात कह रहे हैं. आज भी इसी विषय में महासमुंद के विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, समाजवादी नेता बीसनलाल चंद्राकर, मनोज दुबे ,अशोक ताम्रकर, चमनलाल चंद्राकर, खेमलाल यादव, कौशल शर्मा, शोभा यादव, अमृतलाल भोई, गोवर्धन सिंह ठाकुर एवं अन्य सदस्यों ने दिलीप कौशिक को लेकर मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर चर्चा की है.
महासमुंद संसदीय क्षेत्र से विभिन्न समाज के लोग कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से सम्पर्क करके दिलीप कौशिक को कांग्रेस में प्रवेश कराने की पहल में लगे हुए हैं.गौरतलब है कि दिलीप कौशिक 1993 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पहला विधानसभा का चुनाव लड़़ चुके हैं. उस  चुनाव के समय परिवारवाद के आरोप के चलते सक्रिय राजनीति से अलग रहे और अब अपने पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तमलाल कौशिक के निधन के बाद क्षेत्रवासियों की पहल पर सक्रिय राजनीति में उतरने का मन बनाया है. अब देखना है कि 26 साल बाद बदली हुई परिस्थिति में दिलीप कौशिक को लेकर कांग्रेस क्या निर्णय करती है. पुरूषोत्तमलाल कौशिक ने आखिरी दम तक गांव गरीब किसान और राज्य हित में काम एवं बात करते रहे और आखिरी तक वे समाजवादी ही रहे. भाजपा-काग्रेस जैसे दलों में उन्होंने प्रवेश करने हेतु कभी सोचा ही नही.
Attachments