Dimple Yadav in Lok sabha : लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान आज समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जियाउर रहमान (Ziaur Rahman) सदन में संभल हिंसा का जिक्र कर जमकर निशाना साधा. इस दौरान SP सांसद ने बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप भी लगाए. सांसद रहमान के चर्चा के दौरान सभापति ने उन्हें समय का हवाला देते हुए जल्दी अपनी बात पूरी करने को कहा लेकिन सपा सांसद बोलते रहे. सांसद नहीं रके तो सभापति ने वार्निंग के बाद उनका माइक बंद कर दिया जिससे उनके बराबर में बैठी सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) नाराज होकर सभापति से कहा कि ‘माइक तो ऑन करिए सर’ माइक बंद होने को लेकर डिंपल यादव ने अपनी नाराजगी जताई. इस दौरान संभल से SP सांसद जियाउर रहमान ने संभल हिंसा का भी जिक्र किया उन्होनें सदन में उनके संसदीय क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग की.

आर्टिकल-370 देश की एकता में रुकावट बना हुआ था, इसलिए हमने जमीन में गाड़ दिया…,’ लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान ने सदन में कहा कि पिछले दिनों उनके संसदीय क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में पीड़ितों को इंसाफ मिलना चाहिए. सांसद रहमान ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि संविधान कमजोर होगा तो भारत कमजोर होगा. उन्होनें कहा कि ‘‘हमारा संविधान इंसाफ और भाईचारे की जिंदा गवाही है. एक मुस्लिम नेता के तौर पर इस संविधान पर मुझे फक्र है.’’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए सासंद रहमान ने कहा, ‘‘आप (सत्तापक्ष) तो हमारे हक को छीनना चाहते हैं. हमारे साथ ज्यादती कर रहे हैं. अगर संविधान को कमजोर करेंगे तो देश कमजोर होगा.’’

कुंभ मेले की शुरुआत किसने और कब की, जानिए सबसे भव्य क्यों माना जाता है प्रयागराज का महाकुंभ?

संभल हिंसा पर बोले रहमान

सदन में रहमान ने संभल हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि संभल में हुई हिंसा में पांच लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए. उनका कहना था, ‘‘मेरे खिलाफ मुकदमा किया गया, जबकि मैं वहां मौजूद नहीं था. मैं चाहता हूं कि इंसाफ मिलना चाहिए. इस हिंसा में जो लोग जिम्मेदार हैं उनको सजा मिलनी चाहिए.’’

PM Modi Speech: ‘आपातकाल में संविधान को नोचा गया, कांग्रेस का ये पाप कभी नहीं धुलेगा…’ पीएम मोदी ने संविधान पर चर्चा के दौरान संसद में किया हमला

मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा 

बता दें कि हाल ही में संभल स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी साथ ही कई पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोग भी घायल हुए थे. इस हिंसा के बाद पुलिस ने सीसीटीवी से पहचान करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अन्य आरोपियों का पोस्टर भी जारी किया गया था. इस मामले में संभल पुलिस ने हिंसा से जुड़े करीब 2500 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m