दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मध्यप्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक जुलाई को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. जिसे लेकर जिला, जनपद, सरपंच और पंच प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी तरफ रिझाने एड़ी चोटी एक कर रहे हैं. अगर बात करें जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 1 की, तो यहां भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेता मैदान में कूद चुके प्रत्याशियों से दूरी बनाए हुए है. वो किसी का भी समर्थन नहीं कर रहे हैं. दोनों ही पार्टी से दो-दो प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिससे वोट बटना भी लाजमी है.
कांग्रेस ने बनाई प्रत्याशियों से दूरी!
जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 1 में कांग्रेस के पूर्व विधायक नन्हे सिंह ठाकुर की पत्नी उर्मिला सिंह चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की ही तेजतर्रार महिला नेत्री चंद्रकला परस्ते भी इसी क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा रही है. ऐसे में दोनों प्रत्याशियों के मैदान में उतरने पर कांग्रेस संगठन दूरी बनाए हुए है. दोनों प्रत्याशी अपने बल पर ही चुनाव फाइट कर रही है.
सियासतः मतदान के एक दिन पहले 2 प्रत्याशियों को जान का खतरा, शिकायत असली या हार का डर?
भाजपा संगठन ने बनाई प्रत्याशियों से दूरी!
भाजपा नेत्री देववती वालरे डिंडोरी जनपद अध्यक्ष रह चुकी है, वो जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 को सुरक्षित सीट मान कर चुनाव लड़ रही है. इसी क्षेत्र से भाजपा की कद्दावर नेत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष रही ज्योति प्रकाश धुर्वे भी जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही है. डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष व डिंडोरी जनपद अध्यक्ष दोनों पदों में भाजपा का कब्जा रहा है. वर्तमान में दोनों महिलाओं के एक ही क्षेत्र से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद संगठन ने पूरी तरह से दूरी बना ली है.
मतदाताओं में भी असमंजस ?
ऐसे में दोनों बड़ी पार्टियों की महिला नेत्रियों के चुनाव लड़ने पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के मतदाताओं में भी असमंजस की स्थिति है. पार्टी समर्थित प्रत्याशी कौन है ? मतदाताओं के बीच जो भी प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह को लेकर पहुंच रहे हैं, तो वे अपने आप को अपनी पार्टी से जुड़ा प्रत्याशी निसंकोच बता रहे होंगे. लेकिन क्षेत्र में जो पार्टी समर्थित मतदाता है, उनके लिए 1 जुलाई को मतदान करने के लिए फैसला करना थोड़ा कठिन होगा ? हालांकि ग्रामीण मतदाता इस समय बेहद शांत है. किसी भी प्रत्याशी को खुलकर सपोर्ट करते दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सभी कद्दावर महिला नेत्रियों के लिए क्षेत्र क्रमांक 1 का चुनाव जीतना आसान नहीं कहा जा सकता है. उनके लिए मतदाता ही भाग्य विधाता है.
बूथ और मतदाताओं की संख्या
द्वितीय चरण के लिए 1 जुलाई को डिंडोरी और अमरपुर जनपद क्षेत्र में चुनाव सम्पन्न होंगे. डिंडोरी जनपद क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 101007 है. जिसमें पुरूष मतदाता 49923, वही महिला मतदाता 51081 और अन्य 03 है. इसी तरह से अमरपुर जनपद क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 54594 है. जिसमें पुरुष मतदाता 26802 एवं महिला मतदाता 27792 है. वही डिंडोरी जनपद क्षेत्र में कुल बूथ संख्या 185 है. जिसमें 42 बूथ संवेदनशील है. वही अमरपुर जनपद क्षेत्र में कुल बूथ संख्या 104 है. संवेदनशील बूथों की संख्या 19 है. डिंडोरी में जनपद पंचायत वार्डो की संख्या 20 है. सरपंच 70 एवं 1040 पंचों की वार्ड संख्या है. जिसके लिए चुनाव होने है. वही अमरपुर में जनपद पंचायत वार्डों की संख्या 12, सरपंच 43 और 593 पंचों की वार्ड संख्या है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक