दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले से शिक्षा को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर अपनी समस्या लेकर कलेक्टर विकास मिश्रा के पास पहुंचा. उस दौरान सुरक्षा में तैनात कर्मी उसे रोकते है, लेकिन शराबी शिक्षक इतने गुस्से में था कि अपनी पद की गरिमा को ही कलेक्टर के सामने तार-तार कर दिया. शिक्षक ने डीएम को ही मारने की बात कह दी. उसने कहा कि आज प्रण कर आया था कि DM को मारूंगा.

बावजूद कलेक्टर विकास मिश्रा की सहजता देखिए बिना एक्शन लिए शराबी शिक्षक की न सिर्फ बातें सुनी, बल्कि उसकी हरकतों को भी नजर अंदाज किया. फिर भी शराबी शिक्षक आदिवासी समाज का होने का धौंस कलेक्टर पर झाड़ता रहा. कलेक्टर का हाथ पकड़कर अपनी बात रखता गया. यह नजारा देख उन अधिकारी कर्मचारियों के मन में क्या सवाल खड़े हुए होंगे जो कलेक्टर के पद की गरिमा को सिर आंखों पर रखते हैं.

Indore Crime: नशे में टल्ली युवतियों ने सड़क पर काटा बवाल, शराब दुकान में डिस्काउंट को लेकर मारपीट, प्रदर्शनी में हीरे की अंगूठी की चोरी, वारदात CCTV में कैद

शराबी शिक्षक ने कहा- बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता

शराबी शिक्षक ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए है. शिक्षक विजय बारवे ने कलेक्टर विकास मिश्रा के सामने आरोप लगाया है कि बजाग में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता है. जिस पर कलेक्टर ने पलटकर जवाब दिया कि अब बिना पैसों के काम होगा.

https://youtu.be/xGUWwK86IpY

अब जरा माजरा समझते है

डिंडोरी कलेक्टर जिले के बजाग विकासखण्ड स्थित कन्या माध्यमिक स्कूल शिक्षकों की समस्या जानने के लिए पहुंचते थे. जहां खपरी पानी के माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक विजय बारवे भी अपनी एरियस पेंडिंग की समस्या बताने पहुंचे थे. वह भी शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे. शायद मध्यप्रदेश के इतिहास में यह पहला मामला होगा जब सरकारी शिक्षक प्रण लेकर नशे में धुत होकर कलेक्टर को ही मारने पहुंचा था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus