हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी अपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ रही है। शहर में क्राइम की तीन अलग अलग मामले सामने आए हैं। पहले मामले में नशे में धुत युवतियों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा है। दूसरे मामले में शराब दुकान में डिस्काउंट को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। तीसरी घटना ज्वेलरी प्रदर्शनी में कीमती हीरे की अंगूठी की चोरी की है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस तीनों मामले की जांच में जुट गई है।

शहर की युवतियों ने सी-21 मॉल स्थित पब में शराबखोरी के बाद सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद भी युवतियों ने काफी देर तक हंगामा किया। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युक्तियां एक दूसरे से मारपीट करती नजर आ रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: सहेली की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई छात्राः कीटनाशक पीकर दे दी जान, छात्रावास के वार्डन को प्रशासन ने हटाया

दूसरी वारदात विजयनगर के भमोरी शराब दुकान पर डिस्काउंट को लेकर है। दोनों पक्षों के विवाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। टीवी फुटेज में शराब दुकान पर दो पक्षों में जमकर डंडे चलने और पत्थर से मारपीट करते बदमाश नजर आ रहे हैं। शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी को गंभीर चोट आई है। घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। शराब ठेकेदार सूरज रजक की दुकान पर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों में थाने के बाहर भी हंगामा मचाया है। हंगामे की सूचना पर रिजर्व बल और तीन थानों का बल मौके पर पहुंचा।

Read More: एमपी मॉर्निंग न्यूजः CM शिवराज आज गुजरात जाएंगे, संघ सरकार्यवाह के भोपाल दौरे का दूसरा दिन, निगम कर्मी आज हड़ताल पर, बिलाबोंग स्कूल मामले पर फैसला आज, साइक्लोन मैंडूस का असर, बूंदाबांदी जारी

रतलाम के ज्वेलरी व्यापारी के एग्जीबिशन में डायमंड और सोने की रिंग चोरी हो गई। मुंह पर माक्स पहने महिला ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इंदौर की फाइव स्टार होटल में ज्वेलरी का एग्जीबिशन लगा था। महिला चोर के सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। चोरी गई डायमंड की अंगूठी की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है। विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus