दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। जिले के अंडई गांव के 20 ग्रामीणों ने पूर्व सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि तत्कालीन सचिव ने जानबूझकर उनके नाम समग्र पोर्टल से हटवा दिए, जिससे ग्रामीणों को राशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम से लिखित शिकायत कर पूर्व सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, डिंडोरी जिला के समनापुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंडई के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एसडीएम से पूर्व सचिव वीर सिंह यादव की शिकायत की है। लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूर्व सचिव वीर सिंह ने गांव के 20 लोगों के नाम समग्र पोर्टल से साजिश के तहत कटवा दिए हैं, जिसके चलते वो राशन से वंचित हो गए है। वहीं गांव के कई बच्चों के नाम समग्र पोर्टल से हटाए जाने के चलते उन्हें एडमिशन में समस्या आ रही है।
ग्रामीणों की इस बात की जानकारी तब लगी, जब वे खाद्यान्न पावती निकालने समग्र पोर्टल वेबसाइट का प्रयोग किए। ग्रामीणों के नाम 29 मई 2022 को ही पूर्व सचिव वीर सिंह यादव द्वारा कटवा दिया गया था और जब ग्रामीणों ने नाम कटवाने का कारण पूछा तो सचिव वीर सिंह अभद्रता करते हुए गाली गलौज सहित मारपीट पर उतारू हो गया। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने 14 जून 2022 को समनापुर थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं अब ग्रामीणों ने अधिकारियों से पूर्व सचिव वीर सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इन ग्रामीणों के काटे नाम
हेमसिंह मरकाम, प्रेमसिंह मरकाम, पूजा मरकाम, शिवकुमार पन्द्रों, सोन सिंह धुर्वे, झाम सिंह मरकाम, सुदामा बाई मरकाम, इंद्रावती मरकाम, सुनंदा बाई मरकाम, विमला बाई, श्याम बाई, अनूप मरकाम, महेंद्र मरावी, श्यामवती मरकाम, ललित कुम्हरे, दिलेश्वरी मरकाम, इंद्रजीत धुर्वे, रामरतन धुर्वे, केहर सिंह और फकरुद्दीन खान के नाम काटे गए हैं। ग्रामीणों ने सचिव पर कार्रवाई करने की मांग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक