दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना गाड़ासरई थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शहडोल पंडरिया स्टेट हाईवे पर भर्राटोला गांव के पास दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। टकराने के बाद बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। इस घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई है।

ये भी पढ़ें: बाइक सवार युवकों को डंपर ने मारी टक्कर: दोनों की मौके पर ही मौत, घर से निकले थे पेट्रोल डलवाने

हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल गाड़ासरई थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: बीच सड़क पर जादू टोना: आग जलाकर नाचते हुए परिक्रमा करते दिखी महिला, गाड़ियां थमी, दहशत में लोग, VIDEO वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m