दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मप्र के डिंडोरी जिले में कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 23 लाख की कीमत का 221 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है. लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिनकी तलाश में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है.
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. अनुमान है कि दीगर राज्य से गांजा परिवहन कर यहां छुपाया गया था, जहां से अन्य ठिकानों पर गांजा तस्करी की साजिश थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सी के सिरामे ने पंचायत निर्वाचन के दौरान क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने सूचना तंत्र सक्रिय किया है.
इसी के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी को जबलपुर बाईपास रोड पर भर्रे पर बड़ी मात्रा में गांजा भंडार और यहाँ दो संदिग्ध युवकों को मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश दी. बायपास रोड पर क्रेसर की पहाड़ी के नीचे के पेड़ों के पास नाला में पीले रंग के पैकेट रखे हुए हैं. जबकि यहां दो युवक बाइक से निगरानी कर रहे हैं.
पहाड़ी और ऊबड़खाबड़ एरिया होने के चलते पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी, लेकिन पहाड़ी से पुलिस को आता देख कर दोनों संदिग्ध युवक भाग निकले. मौके पर पुलिस ने 224 पैकिट जब्त किए हैं. जिनको खोलकर तौल करवाने पर स्पष्ट हो गया कि इन पैकेटों में 221 किग्रा गांजा छुपाया गया था. जिसकी अनुमानित कीमत 23 लाख आंकी गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक