अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी महापौर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. सोमवार को दिल्ली में सीएम शिवराज ने अमित शाह के साथ बैठक की थी. जिसमें इन नामों पर आलाकमान ने मुहर लगाई है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 16 नगर निगम में से 13 महापौर प्रत्याशी घोषित किया है. इंदौर, रतलाम और ग्वालियर को होल्ड किया गया है. यहां नामों को लेकर मंथन जारी है. 7 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

भोपाल से मालती राय

मुरैना से मीना जाटव

सागर से संगीता तिवारी

रीवा से प्रमोद व्यास

सिंगरौली चंद्र प्रताप विश्वकर्मा

जबलपुर से डॉक्टर जितेंद्र जामदार

सतना से योगेश ताम्रकार

भोपाल से मालती राय

छिंदवाड़ा से अनंत ध्रुवे

कटनी से ज्योति दीक्षित

बुरहानपुर से माधुरी पटेल

खंडवा से अमृता यादव

उज्जैन से मुकेश टटवाल

देवास से गीता अग्रवाल

नामों के एलान के बाद सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने भोपाल महापौर प्रत्याशी मालती राय से बीतचीत की. उन्होंने टिकट मिलने पर बीजेपी के तमाम नेताओं का धन्यवाद किया. एक छोटे से कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने महापौर का टिकट दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता समर्थित पार्टी है आज फिर सिद्ध हुआ. भोपाल को स्वच्छ और सुंदर बनाना लक्ष्य है. टिकट की घोषणा के बाद मालती राय के आंखों में आंसू आ गए. मालती राय के घर में जश्न का माहौल है. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई.

मलती राय- भोपाल महापौर प्रत्याशी

महापौर प्रत्याशी के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सूची जारी की है. खंडवा से अमृता अमर यादव महापौर प्रत्याशी घोषित, अमृता अमर यादव खंडवा के पूर्व विधायक हुकुमचंद यादव की बहू है.

खंडवा महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव
देवास – गीता दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा महापौर प्रत्याशी
ज्योति विनय दीक्षित – बीजेपी प्रत्याशी – कटनी
मुरैना से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव हुई घोषित
सागर-संगीता सुशील तिवारी महापौर प्रत्याशी घोषित
मुकेश टटवाल भाजपा प्रत्याशी महापौर- उज्जैन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus