दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के समनापुर विकासखंड मुख्यालय स्थित सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में रेप के आरोपी को अतिथि शिक्षक नियुक्त कर दिया गया है. खास बात यह है कि आरोपी शिक्षक विकासखंड शिक्षाधिकारी प्रीतम सिंह का सगा रिश्तेदार है. जिला मुख्यालय में जिम्मेदार विभाग के अफसरों को इस बात की जानकारी तक नहीं है. वहीं डिंडौरी में ही अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर को थप्पड़ मारने की बात कहने वाले शराबी शिक्षक को महज नोटिस जारी किया गया है, जबकि सहायक ग्रेड 3 का बाबू को निलंबित कर दिया गया है.
जेल से मिली बेल, गर्ल्स स्कूल का बना दिया शिक्षक
दरअसल रेप के आरोपी को अथिति शिक्षक बनाने की जानकारी लगने के बाद अब आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त ओपी डहेरिया ने उसे हटाने की बात कही है. इसके साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी समनापुर के प्रभारी प्रीतराम राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि कोतवाली थाना पुलिस ने जून 2022 महीने में पीड़िता की शिकायत पर छत्रपाल ठाकुर के खिलाफ रेप एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. फिलहाल आरोपी कोर्ट से जमानत पर है. बावजूद इसके आरोपी को गर्ल्स स्कूल में कैसे नियुक्त कर दिया गया यह बड़ा ही गंभीर सवाल है.
शराबी शिक्षक को नोटिस, बाबू हुआ निलंबित
बीते रविवार को डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा जब बजाग क्षेत्र के दौरे के दौरान शिक्षकों की समस्या सुनने पहुंचे थे, तब एक शराबी शिक्षक ने कलेक्टर के सामने न सिर्फ जमकर हंगामा खड़ा किया था, बल्कि उन्हें मार कर आऊंगा का प्रण करके गया था. शराबी शिक्षक ने शिक्षा के क्षेत्र में बाबू राज और बिना पैसों के काम नहीं होने की शिकायत की थी. जिस पर कलेक्टर विकास मिश्रा ने सहजता के साथ न सिर्फ शराबी शिक्षक के आक्रोश का सामना किया, बल्कि उस पर कड़ी कार्रवाई न कर धैर्य का संदेश भी दिया.
दरअसल बजाग क्षेत्र के शिक्षकों को 7वें वेतनमान, एरियर्स, जीपीएफ राशि, पेंशन राशि वेतन का भुगतान समय पर नहीं मिल रहा था. जिसकी रविवार को शिकायत कलेक्टर से की गई थी. आखिरकार कलेक्टर विकास मिश्रा ने बजाग क्षेत्र के शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से लिया. बजाग विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सहायक ग्रेड 3 के शाखा प्रभारी जसवंत सिंह कुशराम को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण के उल्लंघन करने के चलते निलंबित कर दिया है. उसे करंजिया विकासखंड शिक्षा कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक