Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में नई और अहम भूमिका सौंपी गई है। 2026 सीजन से पहले कार्तिक को लंदन स्पिरिट मेन्स टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। वह टीम के मेंटॉर और बैटिंग कोच के रूप में कार्य करेंगे। यह पहली बार है जब कार्तिक किसी द हंड्रेड फ्रेंचाइजी से जुड़ रहे हैं।
अनुभव से टीम को मिलेगा फायदा
40 वर्षीय दिनेश कार्तिक भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से रहे हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 180 मैच खेले। वहीं आईपीएल में उनका सफर और भी बड़ा रहा है 2008 से 2024 के बीच 257 मुकाबले, जिसमें कई यादगार प्रदर्शन शामिल हैं।
हाल के वर्षों में कार्तिक ने कोचिंग में भी अपनी पकड़ मजबूत की है। IPL 2025 में वह RCB के बैटिंग कोच और मेंटर रहे, और उनके मार्गदर्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इतिहास रचते हुए पहली बार IPL खिताब जीता।
लंदन स्पिरिट ने बताई बड़ी वजह
लंदन स्पिरिट और RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबट ने कार्तिक को टीम से जुड़ने का स्वागत करते हुए कहा “दिनेश कार्तिक का हमारी टीम में शामिल होना बेहद अहम है। वह क्रिकेट को अलग नजरिए से देखते हैं। शॉर्ट फॉर्मेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनका अनुभव हमारे लिए अनमोल साबित होगा। उनकी ऊर्जा, उत्साह और समझ टीम के लिए बड़ा फायदा करेगी।”
लॉर्ड्स में काम करना ‘सपना सच’ जैसा: कार्तिक
नई भूमिका को लेकर दिनेश कार्तिक काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा- “लंदन स्पिरिट के साथ जुड़ना मेरे लिए बेहद रोमांचक है। जब मैंने मो, MCC और टेक टाइटन्स की योजनाओं और उनकी महत्वाकांक्षाओं के बारे में सुना, तो मैं तुरंत इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए तैयार हो गया। इंग्लैंड की गर्मियों में लॉर्ड्स में काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।”
कार्तिक ने आगे कहा कि लॉर्ड्स का मैदान उनके करियर और दिल, दोनों के बेहद करीब है। “यहीं मैंने भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और अपना आखिरी टेस्ट मैच भी यहीं खेला। इस मैदान की यादें मेरे लिए बेहद खास हैं। अगले सीजन में टीम के साथ काम करने और दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ जुड़ने की मुझे बेसब्री से प्रतीक्षा है।”
लंदन स्पिरिट को अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
कार्तिक के शामिल होने से लंदन स्पिरिट टीम को उम्मीद है कि आगामी सीजन में टीम के प्रदर्शन में नया दम देखने को मिलेगा। उनका अनुभव, खासकर T20 और शॉर्ट फॉर्मेट की रणनीतियों में, टीम के बल्लेबाजों को बड़ी मजबूती देगा। दिनेश कार्तिक का यह नया क्रिकेट अध्याय न सिर्फ उनके लिए बल्कि भारतीय फैंस के लिए भी गर्व का विषय है, जो अब उन्हें इंग्लैंड की एक प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी के साथ एक नई भूमिका में देखेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



