स्पोर्ट्स डेस्क– सब किस्मत का खेल है, अगर किस्मत मेहरबान है तो फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है, लगता है ये साल टीम इंडिया के इस क्रिकेटर के ही नाम है, तभी तो साल की शुरुआत से ही ये क्रिकेटर छाया हुआ है, और किस्मत भी इस क्रिकेटर का खूब साथ दे रही है, मौके भी दनादन मिल रहे हैं, बात विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की कर रहे हैं, दिनेश कार्तिक इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, इस साल के शुरुआत से ही कार्तिक का जबरदस्त खेल देखने को मिल रहे हैं, और दिनेश कार्तिक को मौके भी बैक टू बैक मिलते जा रहे हैं। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, बीते शुक्रवार को ही दिनेश कार्तिक वर्ल्ड इलेवन की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच खेले हैं, और प्लेइंग इलेवन में भी शामिल थे, आईपीएल अभी हाल ही में खत्म हुआ, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में चुने गए, और टीम की कप्तानी भी मिली, और इस नई जिम्मेदारी के साथ यंग प्लेयर से भरी इस टीम को प्ले ऑफ तक पहुंचाया, शानदार कप्तानी की। और अब कई साल के बाद एक बार फिर से सफेद जर्सी में टीम इंडिया से खेलते नजर आने वाले हैं।
चोटिल साहा आउट, दिनेश कार्तिक इन
जैसा की पहले ही बीसीसीआई ने कहा था कि आईपीएल के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को चोट लगी है, और बीसीसीआई की मेडिकल की टीम लगातार साहा पर नजर बनाए हुए है, हलांकि उस वक्त बीसीसीआई ने ये क्लीयर नहीं किया था कि रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, लेकिन अब बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से ये साफ कर दिया है कि अब रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे, और उनकी जगह पर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
बता दें कि बीसीसीआई रिद्धिमान साहा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही है, साहा अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में चोट से उबर रहे हैं, और इसीलिए सावधानी बरतते हुए बीसीसीआई ने साहा को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खिलाने का फैसला किया है जिससे साहा इंग्लैंड दौरे तक पूरी तरह से फिट हो जाएं। साहा को फिट होने में 5 से 6 हफ्ते का वक्त लग सकता है।
कार्तिक की खुल गई किस्मत
भले ही दिनेश कार्तिक को साहा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया, लेकिन अब दिनेश कार्तिक के पास शानदार मौका है अपना खेल दिखाने का, क्योंकि अगर कार्तिक टेस्ट के इस फॉर्मेट में शानदार खेल दिखा देते हैं तो फिर उन्हें इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में भी जगह मिल सकती है, लेकिन उससे पहले कार्तिक को इस मिले हुए मौके को भुनाना होगा, फिर चाहे भले ही वो मौका कैसे भी क्यों न मिला हो। दिनेश कार्तिक ने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था, और अब 2018 में एक बार फिर से उन्हें मौका मिला है, हलांकि कार्तिक का घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त रिकॉर्ड है, 9 हजार से ऊपर रन बना चुके हैं। और 27 शतक भी लगा चुके हैं। टीम इंडिया के लिए 23 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। और अगर यहां बेहतरीन प्रदर्शन कर जाते हैं तो सेलेक्टर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी चुन सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड में साल 2007 टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। जहां उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।