स्पोर्ट्स डेस्क– यही तो क्रिकेट है यहां कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते, कब कौन सुपरस्टार बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। आईपीएल सीजन-11 की जब शुरुआत हुई थी, और दिनेश कार्तिक को कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का कप्तान बनाया गया, तो किसी को भरोसा न रहा होगा कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ऐसा कमाल कर पाएगी, धुरंधरों से भरी टीमों के आगे दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली ये टीम यहां तक का सफर तय कर सकेगी। लेकिन जनाब क्रिकेट का असली रोमांच तो यही है यहां बातों से और बड़े नामों से चैंपियन नहीं बनते, यहां तो असली क्रिकेट खेलनी पड़ती है मैच जीतना पड़ता है, तब जाकर टीम चैंपियन बन पाती है।
और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपने युवा खिलाड़ियों के साथ ऐसा कमाल दिखाने में कामयाब रही है। और अब एक बार फिर से दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम के पास मौका है कि बड़ा कमाल करने का।
आईपीएल में कार्तिक कर सकते हैं बड़ा कमाल
आईपीएल सीजन-11 में अगर दिनेश कार्तिक अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को फाइनल में पहुंचाने में सफल रहते हैं तो उनके लिए ये बड़ी सफलता कहलाएगी, उनकी कप्तानी में ये इतिहास बन जाएगा, क्योंकि आईपीएल में दिनेश कार्तिक पहली बार ही कप्तानी कर रहे हैं, और पहली बार ही अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान बन जाएंगे,और अगर टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब हो गए, तो एक और इतिहास बन जाएगा की पहली बार ही कप्तानी की और टीम को चैंपियन बना दिया, लेकिन इसके लिए दिनेश कार्तिक को पहले अपनी कप्तानी से दो मुकाबले जीतने होंगे, तभी ये इतिहास बन पाएगा।
दूसरा क्वालीफायर मुकाबला
आईपीएल सीजन-11 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में शुक्रवार को खेला जाना है, मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा। मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। और इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जहां फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ 27 मई को खेला जाएगा। फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम
आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भले ही युवा ब्रिगेड के साथ मैदान पर उतरती है, लेकिन टीम के पास इन फॉर्म खिलाड़ी हैं, और खिलाड़ी मैच में बेहतरीन खेल दिखाने में कामयाब हो रहे हैं। केकेआर की टीम में सुनील नारायण और क्रिस लिन जैसे तूफानी सलामी बल्लेबाज है, आंन्द्रे रसेल जैसा ऑलराउंडर है जो आखिरी के ओवर्स में तेजी से रन जुटा जाते हैं। कप्तान दिनेश कार्तिक खुद मिडिल ऑर्डर में टीम को बैलेंस करते हैं। शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में केकेआर को उसी के घरेलू मैदान में हराना इतना आसान नहीं होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
तो वहीं बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो ये टीम भी बैलेंसिंग है, लेकिन बल्लेबाजी में ज्यादातर शिखर धवन और केन विलियम्सन के मौजूदा फॉर्म पर निर्भर है, अगर ये दोनों बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं करते तो ये टीम बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पाती ये इस टीम की कमजोरी है, लेकिन इस टीम की गेंदबाजी बड़ी ताकत है, भले ही बल्लेबाज छोटा टारगेट क्यों न दें विरोधी टीम के बल्लेबाज आसानी से इसे बना नहीं सकते। ऐसे में केकेआर के साथ दूसरा क्वालीफायर मुकाबला काफी हाईवोल्टेज होने वाला है।