स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां एक पारी क्रिकेटर की लाइफ चेंज कर देती है, पूरा करियर बदल देता है। कुछ ऐसा ही हुआ है टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में जहां, मैन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक ने अपने क्रिकेट करियर की शानदार पारी खेली, ऐसी पारी जिसे वो हमेशा याद रखेंगे, और क्रिकेट फैंस को भी हमेशा याद रहेगी, क्योंकि कार्तिक ने हारी बाजी में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। और इसीलिए मैन ऑफ द मैच भी बन गए, 8 गेंद में ही कार्तिक ने पूरा गेम चेंज कर दिया, या हूं कहें की मैच ही चेंज कर दिया।

दिनेश कार्तिक बने मैन ऑफ द मैच
मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जब बल्लेबाजी करने आए, तो मैच बांग्लादेश की ओर ज्यादा झुका हुआ था, तो वहीं टीम इंडिया के जीतने के चांसेज कम ही लग रहे थे। लेकिन क्रिकेट एक ऐसा खेल होता है कि यहां कभी भी कुछ भी बदल सकता है, हुआ भी कुछ वैसा ही, दिनेश कार्तिक जैसे ही बल्लेबाजी करने आए, 8 गेंद में ना केवल अपने क्रिकेट करियर की बेहतरीन पारियों में से एक खेल दी। बल्कि टीम इंडिया को जीत भी दिला दी, और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

कार्तिक ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
दरअसल दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंद में नाबाद 29 रन की पारी खेली, जिसमें 3 सिक्सर तो वहीं 2 चौके लगाए। मैच के आखिरी गेंद में सिक्सर लगाकर टीम को जीत दिलाई, और मैन ऑफ द मैच भी हासिल कर लिया। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंद में मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ियों की बात करें जिसमें गेंदबाजी शामिल नहीं है, तो कार्तिक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साल 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज भी 8 गेंद खेलकर मैन ऑफ द मैच बने थे लेकिन नाबाद 21 रन ही बना सके थे। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन ने भी 8 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए थे, और मैन ऑफ द मैच हासिल किया था, इंग्लैंड के जोश बटलर, ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ बर्मिंघम में साल 2012 में 8 गेंद में नाबाद 32 रन ठोक दिए थे। और मैन ऑफ द मैच बने थे।

इस बात पर नाराज थे कार्तिक
टी-20 ट्राई सीरीज में भारत चैंपियन बना तो उसमें दिनेश कार्तिक का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिसने हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा भी किया है कि निचली क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने को लेकर दिनेश कार्तिक कप्तान रोहित शर्मा के फैसले से नाराज थे। और वो छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहते थे। रोहित ने कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा दिनेश कार्तिक किसी भी हालात में अपना बेस्ट खेल दिखाने के लिए तैयार रहते हैं। साथ ही अपने एक्सपीरियंस, और शॉट जमाने में महारत के चलते डेथ ओवर्स में भारत के लिए बेस्ट खिलाड़ी बन जाते हैं। रोहित ने आगे कहा कि कार्तिक इस मैच में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजे जाने पर नाखुश थे, लेकिन भारतीय कप्तान ने उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के अपने फैसले का बचाव किया और उन्होंने कहा कि जब मैं आउट हुआ और डगआउट में बैठा था तो कार्तिक थोड़ा नाराज था। कि उसे छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया। लेकिन मैंने उससे कहा कि मैं चाहता हूं कि आप हमारे लिए मैच फिनिश करो, क्योंकि आपके स्किल और एक्सपीरियंस की आखरी ओवर्स में बहुत जरूरत पड़ेगी। रोहित ने आगे कहा कि इसीलिए कार्तिक को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया था। जिससे वो खफा थे। लेकिन मैच का शानदार अंत करने के बाद वो बहुत खुश थे।