रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय का निधन हो गया है. उनके निधन से राजनीतिक हलके में शोक की लहर है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पैतृक राज्य बिहार में उनका निधन हुआ है. दिनेश नंदन सहाय 2000 से 2003 तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे थे. बता दें कि 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य बना था.

दिनेश नंदन सहाय का जन्म 2 फरवरी 1936 को हुआ था. वे त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल रहे. इनका जन्म बिहार के मधेपुरा जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. इनकी मां किशोरी देवी और पिता देवनंदन सहाय थे. ये बचपन से ही बिहार की राजधानी पटना में रहे.

इन्होंने इंग्लिश में अपना एम ए पूरा कर एच डी कॉलेज, अरह में प्रवक्ता के रूप में अपना करियर शुरू किया और इसके बाद साल 1960 में भारतीय पुलिस से जुड़ गए. इनकी पत्नी का नाम मंजू सहाय है. दिनेश नंदन सहाय की दो बेटियां और एक बेटे हैं.

रिटायरमेंट के बाद दिनेश नंदन सहाय समता पार्टी से जुड़ गए थे. ये छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल थे. वहीं 2003 में ये त्रिपुरा के राज्यपाल बने थे.

सीएम ने जताया शोक

वहीं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिनेश नंदन सहाय के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया है.