भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump)ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)से अपने रिश्तों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने भारत के प्रति अपना रुख नरम करना शुरू कर दिया है. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद खास हैं और मौजूदा मतभेदों के बावजूद उनकी और मोदी की दोस्ती बरकरार रहेगी। बता दें कि, पहले ट्रंप ने भारत पर भारी व्यापारिक टैरिफ लगाए थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इसका ज्यादा असर नहीं हुआ. भारत के पूर्व राजनयिक केपी फैबियन के अनुसार, ट्रंप को यह समझ में आने लगा है कि यह तरीका सही नहीं था.
भारत पर 50% टैरिफ लागू
ट्रंप ने भारत से रूसी तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया था, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया, लेकिन इससे अमेरिका को मनचाहा नतीजा नहीं मिला. फेबियन ने बताया कि यह रणनीति भारत को झुकने पर मजबूर नहीं कर पाई. उन्होंने इसे “Trumped-up Trump Tariff” कहा, जिसका मतलब बिना आधार के टैरिफ लगाया गया. इसको लेकर ट्रंप ने सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा हमने भारत पर 50% का बहुत बड़ा टैरिफ लगाया है। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, मेरा मोदी से अच्छा तालमेल है। वह कुछ महीने पहले यहां आए थे, हमने रोज गार्डन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।”
पूर्व राजनयिक केपी फैबियन ने कहा- ‘यह साफ हो गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप अब यह समझने लगे हैं कि उनका शुरूआती अनुमान गलत था कि भारत 25% टैरिफ की धमकी पर झुक जाएगा. अब उन्हें एहसास हो रहा है कि वे गलत थे… हम सभी के साथ दोस्ती करना चाहते हैं और व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन भारत किसी की हुकूमत नहीं मानेगा.’
ट्रंप और मोदी के बीच सुधर रहे रिश्ते
हाल ही में ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच “बहुत खास रिश्ता” है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी व्यक्तिगत दोस्ती को भी अहम बताया. मोदी ने भी जवाब दिया कि यह भावना पूरी तरह से पारस्परिक है. ट्रंप ने यह भी कहा कि “भारत के साथ कोई बड़ी समस्या नहीं है, बस कभी-कभी मतभेद हो जाते हैं.”
व्यापारिक समझौते की बातचीत रुकी हुई
फिलहाल टैरिफ 50% पर ही बने हुए हैं. अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक समझौते की बातचीत भी रुकी हुई है. भारत ने साफ किया है कि वह अमेरिकी कंपनियों को कृषि और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रवेश देने से मना करता रहेगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक