संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2021 की परीक्षा में टॉप करने वाले 20 अभ्यर्थियों को नरेंद्र मोदी की सरकार ने चर्चा के लिए बुलाया. दिल्ली में हुई इस चर्चा में टॉप-20 रैंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया था. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इन टॉपर्स से बातचीत की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना दी. कई उम्मीदवार सफल हुए तो कई असफल भी हुए. बहुत कम अंतर से सफल हुए उम्मीदवार भले ही IAS, IPS नहीं बन सकते पर उन्हें अन्य सेवाओं में सीधी नियुक्ति की बात केंन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कही. यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले टॉप 20 होनहारों के साथ मुलाकात पर जितेंद्र सिंह ने ये सुझाव रखे.
दूसरी परीक्षा उतनी कठिन नहीं होती जितनी UPSC की होती है
मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि बाकी परीक्षाएं उतनी कठिन नहीं होती है. यूपीएससी की परीक्षा पास करना बहुत कठिन होता है, जो उम्मीदवार बहुत कम नंबर से पीछे रह जाते है, वे भी बहुत प्रतिभावान होते है. ऐसी कोई व्यव्स्था बनाई जाए जिसमें उन्हें अन्य सेवाओं में सीधे नियुक्त किया जा सकें. इस पर वहां मौजूद UPSC 2021 के टॉपर्स ने भी अपनी सहमति जताई. इस पर 17वीं रैंक पाने वाली महक जैन ने भी कहा कि ये बात उनके भी दिल में थी पर वे कभी कह नही पाई.
UPSC 2021 के नतीजें से संबधित अन्य खबरों को भी देखे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें