सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे के मामले में अब तक 51 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। वहीं दो दिन बाद अब भी 3 यात्री लापता हैं। इन तीनों यात्रियों की तलाश अब सेना के द्वारा किया जाएगा।

सीधी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि नहर में 3 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सुरंग भी है। उस जगह पर ऑक्सीजन कम रहती है। आशंका है कि लापता तीनों व्यक्ति इसमें हो सकते हैं। सुरंग में उनकी खोज की जा रही है। खोज के लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता है और सेना निपुण है इसलिए सेना को इसके लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि बस में ड्रायवर सहित 61 यात्री सवार थे। इनमें 51 की डूबने से मौत हो गई। 6 को बचा लिया गया है और 3 लापता हैं।

आपको बता दें मंगलवार को 32 सीटर बस में 61 यात्रियों को सीधी से लेकर सतना जा रही थी। खचाखच यात्रियों से भरी यह बस बाणसागर नहर में जा गिरी थी।