झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा एयरपोर्ट (वीर सुरेंद्र साई एयरपोर्ट) से रायपुर और लखनऊ के लिए सीधी उड़ान सेवा कल से शुरू हो जाएगी ।
ओडिशा सरकार की नई गंतव्य नीति के तहत झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुड़ा और झारसुगुड़ा-लखनऊ-झारसुगुड़ा के लिए सीधी उड़ान कल से शुरू होगी, राज्य सरकार के वाणिज्य और परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार, झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुड़ा मार्ग पर उड़ानें सोमवार, बुधवार और रविवार को उपलब्ध होंगी। इसी तरह, झारसुगुड़ा-लखनऊ-झारसुगुड़ा मार्ग पर उड़ानें मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध होंगी।

विभाग ने कहा कि क्षेत्रीय एयरलाइन ऑपरेटर स्टार एयर दोनों मार्गों पर उड़ान सेवाएं प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 30 दिसंबर 2024 को घोषणा की थी कि झारसुगुड़ा हवाई अड्डे को 1 जनवरी से देश के चार और शहरों- हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और मुंबई में भी शुरू किया जाएगा। आज के घटनाक्रम से अब उम्मीद है कि निकट भविष्य में झारसुगुड़ा और हैदराबाद तथा झारसुगुड़ा और मुंबई के बीच भी उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
- Rajasthan Politics: सरकार के भर्ती कैलेंडर पर डोटासरा का हमला, बोले- शिक्षकों की अनदेखी, अपने फायदे की भर्तियां
- सावधान ! फूड प्रोडक्ट्स में मिलने वाले फ्री गिफ्ट्स मौत या फिर Gifts ? सोचने को मजबूर कर देगी ये खबर, ओडिशा में मासूम के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
- समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने राज्यभर में सख्त कार्रवाई, एक दिन में 30 हजार क्विंटल से अधिक अवैध धान और 86 से अधिक वाहन किए गए जब्त
- CG Suspend News : चावल की अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई, गोदाम प्रभारी निलंबित
- खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ: CM डॉ. मोहन ने कहा- आगाज ऐसा है… अंजाम क्या होगा, विजेताओं को मिलेंगे 4 करोड़

