झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा एयरपोर्ट (वीर सुरेंद्र साई एयरपोर्ट) से रायपुर और लखनऊ के लिए सीधी उड़ान सेवा कल से शुरू हो जाएगी ।
ओडिशा सरकार की नई गंतव्य नीति के तहत झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुड़ा और झारसुगुड़ा-लखनऊ-झारसुगुड़ा के लिए सीधी उड़ान कल से शुरू होगी, राज्य सरकार के वाणिज्य और परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार, झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुड़ा मार्ग पर उड़ानें सोमवार, बुधवार और रविवार को उपलब्ध होंगी। इसी तरह, झारसुगुड़ा-लखनऊ-झारसुगुड़ा मार्ग पर उड़ानें मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध होंगी।

विभाग ने कहा कि क्षेत्रीय एयरलाइन ऑपरेटर स्टार एयर दोनों मार्गों पर उड़ान सेवाएं प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 30 दिसंबर 2024 को घोषणा की थी कि झारसुगुड़ा हवाई अड्डे को 1 जनवरी से देश के चार और शहरों- हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और मुंबई में भी शुरू किया जाएगा। आज के घटनाक्रम से अब उम्मीद है कि निकट भविष्य में झारसुगुड़ा और हैदराबाद तथा झारसुगुड़ा और मुंबई के बीच भी उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
- छत्तीसगढ़: बैक-टू-बैक दवा और मेडिकल उपकरण हो रहे फेल, CGMSC ने अब सर्जिकल ग्लव्स के उपयोग और वितरण पर लगाई रोक
- सचिवालय में व्यय समिति की बैठक : मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन बनाए रखें
- मध्यप्रदेश आएं उद्योग लगाएं: CM डॉ मोहन ने राजस्थान के उद्यमियों को MP में किया आमंत्रित, 18 नए औद्योगिक नीतियों और प्रोत्साहनकारी प्रावधानों की दी जानकारी
- देश की पहली किन्नर MLA पर चोरी का आरोप: युवक बोला- पैसे न देने पर छीनी सोने की बाली, BJP नेता के बेटे के जन्म पर बधाई लेने पहुंची थी
- वेटिंग लिस्ट में थी नंबर 1, लेकिन पद रिक्त होने पर भी नहीं मिली ज्वाइनिंग, अब हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह में नियुक्ति देने का दिया आदेश