झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा एयरपोर्ट (वीर सुरेंद्र साई एयरपोर्ट) से रायपुर और लखनऊ के लिए सीधी उड़ान सेवा कल से शुरू हो जाएगी ।
ओडिशा सरकार की नई गंतव्य नीति के तहत झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुड़ा और झारसुगुड़ा-लखनऊ-झारसुगुड़ा के लिए सीधी उड़ान कल से शुरू होगी, राज्य सरकार के वाणिज्य और परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार, झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुड़ा मार्ग पर उड़ानें सोमवार, बुधवार और रविवार को उपलब्ध होंगी। इसी तरह, झारसुगुड़ा-लखनऊ-झारसुगुड़ा मार्ग पर उड़ानें मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध होंगी।

विभाग ने कहा कि क्षेत्रीय एयरलाइन ऑपरेटर स्टार एयर दोनों मार्गों पर उड़ान सेवाएं प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 30 दिसंबर 2024 को घोषणा की थी कि झारसुगुड़ा हवाई अड्डे को 1 जनवरी से देश के चार और शहरों- हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और मुंबई में भी शुरू किया जाएगा। आज के घटनाक्रम से अब उम्मीद है कि निकट भविष्य में झारसुगुड़ा और हैदराबाद तथा झारसुगुड़ा और मुंबई के बीच भी उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
- हाईकोर्ट ने एनटीपीसी सीपत के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना और सुरक्षा निधि भी जब्त
- कांग्रेस की OBC एडवाइजरी कमेटी गठित: उत्तर से 3 नाम , लखनऊ के प्रो. रविकांत बनाए गए सदस्य
- वॉक पर निकला टाइगर: राहगीरों की थम गई सांसे, देखें Video
- चलती ट्रेन से पटरी पर गिरा मिलिट्री का जवान, ऊपर से गुजर गई 4 ट्रेन, फिर हुआ चमत्कार
- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को इलाहाबाद HC से राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश