झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा एयरपोर्ट (वीर सुरेंद्र साई एयरपोर्ट) से रायपुर और लखनऊ के लिए सीधी उड़ान सेवा कल से शुरू हो जाएगी ।
ओडिशा सरकार की नई गंतव्य नीति के तहत झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुड़ा और झारसुगुड़ा-लखनऊ-झारसुगुड़ा के लिए सीधी उड़ान कल से शुरू होगी, राज्य सरकार के वाणिज्य और परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार, झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुड़ा मार्ग पर उड़ानें सोमवार, बुधवार और रविवार को उपलब्ध होंगी। इसी तरह, झारसुगुड़ा-लखनऊ-झारसुगुड़ा मार्ग पर उड़ानें मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध होंगी।

विभाग ने कहा कि क्षेत्रीय एयरलाइन ऑपरेटर स्टार एयर दोनों मार्गों पर उड़ान सेवाएं प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 30 दिसंबर 2024 को घोषणा की थी कि झारसुगुड़ा हवाई अड्डे को 1 जनवरी से देश के चार और शहरों- हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और मुंबई में भी शुरू किया जाएगा। आज के घटनाक्रम से अब उम्मीद है कि निकट भविष्य में झारसुगुड़ा और हैदराबाद तथा झारसुगुड़ा और मुंबई के बीच भी उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
- क्रिप्टो का इस्तेमाल कर $35 ट्रिलियन कर्ज से मुक्ति का प्लान बना रहा अमेरिका ..! रूस का गंभीर आरोप
- ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय: बोले- यह देश के सम्मान से जुड़ा मामला, दोषियों को मिले सख्त सजा
- फिर बिहार की राजनीति में एक नए समीकरण की शुरुआत का संकेत: कुम्हरार में वेदांत वर्मा और पीके की मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल
- छठ पर्व पर दिल्ली में रहेगी सरकारी छुट्टी, CM रेखा गुप्ता ने किया ऐलान
- मंगल-बुध का दुर्लभ संगम: इन 5 राशियों के खुलेंगे भाग्य के दरवाजे
