भुवनेश्वर : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से दो और घरेलू गंतव्यों- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर के लिए सीधी उड़ान सेवाएं 30 मार्च (रविवार) से शुरू होंगी।
यहां शहर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे और पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दैनिक उड़ान सेवाएं राज्य सरकार की नई गंतव्य नीति के तहत शुरू होंगी।
एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों हवाई मार्गों पर दैनिक उड़ान सेवाएं शुरू करेगी।
शेड्यूल के अनुसार, उड़ान सुबह 9.20 बजे हिंडन से रवाना होगी और 11.45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

वापसी की यात्रा के दौरान, उड़ान भुवनेश्वर से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे हिंडन पहुंचेगी।
इसी तरह पोर्ट ब्लेयर के लिए फ्लाइट भुवनेश्वर से सुबह 10.35 बजे रवाना होगी और वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट पोर्ट ब्लेयर से दोपहर 1.25 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3.35 बजे बीपीआईए पर उतरेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 अप्रैल के लिए भुवनेश्वर से गाजियाबाद की यात्रा का हवाई किराया 7,281 रुपये तय किया है। इसी तरह भुवनेश्वर से पोर्ट ब्लेयर की यात्रा का हवाई किराया 7,406 रुपये तय किया गया है।
- DJ नहीं बजेगा..! मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस से झड़प, पूर्व सपा विधायक समेत 4 नामजद, 60 अज्ञात पर मुकदमा
- रक्षा उत्पादन को मजबूती देने के लिए मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, वर्चुअल बातचीत में शिक्षा जगत के IIT के निदेशक सहित कई वरिष्ठ प्रोफेसर हुए शामिल
- ग्वालियर की 25 साल की शांभवी पाठक उड़ा रही थीं अजीत पवार का प्लेन, हादसे से पहले दादी को किया था ये मैसेज, चंद घंटे बाद आई मौत की खबर
- IND vs NZ 4th T20I : इस खिलाड़ी से कप्तान सूर्यकुमार ने मोड़ा मुंह, प्लेइंग 11 में नहीं दे रहे मौका, वजह ही कुछ ऐसी है
- पठानकोट : भारतीय मूल के शख्स ने घरेलू विवाद के चलते अमेरिका में पत्नी, साले -साली-साढू की गोली मारकर हत्या

