भुवनेश्वर : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से दो और घरेलू गंतव्यों- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर के लिए सीधी उड़ान सेवाएं 30 मार्च (रविवार) से शुरू होंगी।
यहां शहर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे और पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दैनिक उड़ान सेवाएं राज्य सरकार की नई गंतव्य नीति के तहत शुरू होंगी।
एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों हवाई मार्गों पर दैनिक उड़ान सेवाएं शुरू करेगी।
शेड्यूल के अनुसार, उड़ान सुबह 9.20 बजे हिंडन से रवाना होगी और 11.45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

वापसी की यात्रा के दौरान, उड़ान भुवनेश्वर से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे हिंडन पहुंचेगी।
इसी तरह पोर्ट ब्लेयर के लिए फ्लाइट भुवनेश्वर से सुबह 10.35 बजे रवाना होगी और वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट पोर्ट ब्लेयर से दोपहर 1.25 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3.35 बजे बीपीआईए पर उतरेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 अप्रैल के लिए भुवनेश्वर से गाजियाबाद की यात्रा का हवाई किराया 7,281 रुपये तय किया है। इसी तरह भुवनेश्वर से पोर्ट ब्लेयर की यात्रा का हवाई किराया 7,406 रुपये तय किया गया है।
- मिशन 2027 की तैयारी में जुटी सपा: अखिलेश बोले- BJP चुनाव में धांधली करेगी, प्रत्येक कार्यकर्ता को सतर्क रहना होगा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों में उपचार जारी: मरीजों को लगातार मिल रही है निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, नियम तोड़ने वाले 118 अस्पतालों के खिलाफ हुई कार्रवाई
- सासाराम में नवविवाहित महिला ने की आत्महत्या, पति बोला मायके न भेजे जाने से थी नाराज, पुलिस करेगी परिजनों से पूछताछ
- भुवनेश्वर : 40 करोड़ रुपये की लागत से “मॉडल गौशाला” बनाएगी ओडिशा सरकार
- हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी देश की संसद में ‘अविनशी काशी’ का प्रतिनिधित्व करते हैं- योगी