भुवनेश्वर : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से दो और घरेलू गंतव्यों- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर के लिए सीधी उड़ान सेवाएं 30 मार्च (रविवार) से शुरू होंगी।
यहां शहर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे और पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दैनिक उड़ान सेवाएं राज्य सरकार की नई गंतव्य नीति के तहत शुरू होंगी।
एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों हवाई मार्गों पर दैनिक उड़ान सेवाएं शुरू करेगी।
शेड्यूल के अनुसार, उड़ान सुबह 9.20 बजे हिंडन से रवाना होगी और 11.45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

वापसी की यात्रा के दौरान, उड़ान भुवनेश्वर से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे हिंडन पहुंचेगी।
इसी तरह पोर्ट ब्लेयर के लिए फ्लाइट भुवनेश्वर से सुबह 10.35 बजे रवाना होगी और वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट पोर्ट ब्लेयर से दोपहर 1.25 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3.35 बजे बीपीआईए पर उतरेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 अप्रैल के लिए भुवनेश्वर से गाजियाबाद की यात्रा का हवाई किराया 7,281 रुपये तय किया है। इसी तरह भुवनेश्वर से पोर्ट ब्लेयर की यात्रा का हवाई किराया 7,406 रुपये तय किया गया है।
- ‘जिनका इतिहास नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का हो…’, तेजस्वी की घोषणा पर संजय झा का करारा पलटवार
- सीएम आवास में नहीं मनाया गया गोवर्धन पूजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़िया प्राइड को खत्म करने का काम कर रही है सरकार…
- Indian Idol 16 के मंच पर जज Shreya Ghoshal की भर आईं आंखें, जानिए किस पल ने उन्हें किया इमोशनल
- पटाखों की जहरीली गैस से आंखों पर बुरा प्रभाव, कार्बाइड गन बेच रहे 5 गिरफ्तार, सभी आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले
- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में दो युवकों की मौत
