भुवनेश्वर : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से दो और घरेलू गंतव्यों- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर के लिए सीधी उड़ान सेवाएं 30 मार्च (रविवार) से शुरू होंगी।
यहां शहर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे और पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दैनिक उड़ान सेवाएं राज्य सरकार की नई गंतव्य नीति के तहत शुरू होंगी।
एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों हवाई मार्गों पर दैनिक उड़ान सेवाएं शुरू करेगी।
शेड्यूल के अनुसार, उड़ान सुबह 9.20 बजे हिंडन से रवाना होगी और 11.45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

वापसी की यात्रा के दौरान, उड़ान भुवनेश्वर से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे हिंडन पहुंचेगी।
इसी तरह पोर्ट ब्लेयर के लिए फ्लाइट भुवनेश्वर से सुबह 10.35 बजे रवाना होगी और वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट पोर्ट ब्लेयर से दोपहर 1.25 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3.35 बजे बीपीआईए पर उतरेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 अप्रैल के लिए भुवनेश्वर से गाजियाबाद की यात्रा का हवाई किराया 7,281 रुपये तय किया है। इसी तरह भुवनेश्वर से पोर्ट ब्लेयर की यात्रा का हवाई किराया 7,406 रुपये तय किया गया है।
- रायपुर में होगी तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की ‘लखपति महिला पहल’ क्षेत्रीय कार्यशाला, 11 राज्यों के अधिकारी और आजीविका विशेषज्ञ होंगे शामिल
- रालोद की ‘मैंगो पार्टी’ में आम की लूट, जेबों में आम भरकर भागे कार्यकर्ता, धर्मेंद्र प्रधान और जयंत चौधरी को मिले एक-एक आम
- तबादला आदेश से पहले बवाल : पंचायत सचिव को हटाने पर आंदोलन की चेतावनी देने कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, कलेक्टर का चढ़ा पारा, कहा – घर में रहकर मस्ती छा गई है… सचिव को दूसरे ब्लॉक भेजने के दिए निर्देश
- पन्ना की धरती ने फिर उगला हीरा: पहले दिन ही लखपति बना आदिवासी मजदूर, डायमंड की अनुमानित कीमत 40 लाख से ऊपर
- Bihar Breaking: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर मिले 3 धमकी भरे संदेश