रेणु अग्रवाल, धार। नर्सिंग कॉलेज रिश्वतखोरी केस में लगातार सीबीआई की कार्रवाई जारी है। एक के बाद एक खुलासों से यह मालूम पड़ रहा है कि इस घोटाले के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं। सीबीआई ने अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी की है जिसमें CBI के इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। इसी बीच धार कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर आशीष चौहान की गिरफ्तारी की खबर भी सामने आ रही है।  

हालांकि एसपी ने सीबीआई के धार में आकर आशीष चौहान की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों के अनुसार कल धार से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने चर्चा के दौरान बताया कि सीबीआई द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं है।

बता दें कि इस रिश्वत कांड में अब तक सीबीआई के डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर सहित 23 आरोपी गिरफ्तार किए का चुके हैं। आज सीबीआई ने इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त भी कर दिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H