प्रदीप शर्मा, गोपालगंज. Gopalganj News: नव वर्ष के उमंग के बीच गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 युवक और पांच युवतियों को शहर के प्रतिष्ठित दो मैरेज हॉल से आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद दोनों मैरिज हॉल को सील कर दिया गया है.

SP अवधेश दीक्षित के निर्देश पर छापेमारी

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर थावे क़े प्रभारी सीओ शिवम गुप्ता, महिला थानाध्यक्ष अलका शर्मा और थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई है. इस दौरान शहर के प्रतिष्ठित गौरी शंकर मैरेज हॉल से पांच युवक और चार युवतियों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. वहीं, दूसरी तरफ गौरी शंकर स्पॉट ऑन मैरेज हॉल से एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा है.

दोनों मैरिज हॉल को किया सील

इस मामले में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि, गोपालगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस को यह सूचना मिली थी की मैरेज हॉल संचालक अवैध काम के लिए रूम बुकिंग कर अवैध धंधा करा रहे हैं, जिसको लेकर दोनों मैरिज हाल में एक साथ छापेमारी हुई. पुलिस ने कार्रवाई के बाद दोनों मैरिज हॉल को सील कर दिया है. साथ ही मैरेज हॉल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.

पहले भी हो चुकी है छापेमारी

बता दें कि इसके पहले भी दुर्गा मंदिर स्थित कई मैरिज हाल में छापेमारी की जा चुकी हैं. उस दौरान भी प्रेमी युगल की गिरफ्तारी की गई थी. पुलिस ने संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी. बीते आठ अक्टूबर को भी पुलिस ने गौरी शंकर मैरेज हॉल, न्यू गौरी शंकर मैरेज हॉल और शुभम मैरेज हॉल में छापेमारी कर 20 प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया था.

उस समय भी छापेमारी के दौरान मैरेज हॉल से कई आपत्तिजनक सामान, दर्जनों मोबाइल और बाइक बरामद की गई थी. फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: घर का दरवाजा बंदकर 3 महिलाओं समेत 4 लोगों पर फेंका तेजाब, एक की हालत नाजुक