Dirty Mattress Can Cause Illness :लंबे समय तक गद्दे पर फफूंद और फंगल की वृद्धि फेफड़ों में संक्रमण का कारण बन सकती है. इसके लिए घर के बेड और सौफे पर रखी जाने वाली हर चीज की साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है फिर चाहे वह बेड शीट या तकिया कवर हो या फिर तकिया और कंबल. ऐसा करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि हम रोजाना बेड पर ही सोते हैं और इसके काफी नजदीकी से संपर्क में रहते हैं.
अगर नियमित रूप से हाइजीन न बना पाने के कारण आपके बेड में बैक्टीरिया या फिर अन्य तरह के माइक्रो ऑर्गेनिज्म इकठ्ठे हो जाते हैं तो आपको कई बीमारियों और इन्फेक्शन का खतरा हो जाता है.
सिर में लाल चत्ते (Dirty Mattress Can Cause Illness)
जब बेड शीट को बदला या धोया नहीं जाता है तो उस पर आपकी डेड स्किन सेल्स, पसीना और तेल जैसी चीजें इकठ्ठी हो जाती हैं जिसके कारण आपके सिर में हेयर फॉलिकल बंद हो सकती हैं. इस स्थिति में आपको सिर में लाल, सूजे हुए बंप देखने को मिल सकते हैं. यह स्थिति काफी आम होती है. ऐसा होने पर कुछ बैक्टीरिया इकठ्ठे हो जाते हैं जो इन सभी समस्याओं को पैदा करते हैं.
स्किन में सूजन (Dirty Mattress Can Cause Illness)
गंदी बेड शीट पर सिबम इकट्ठा हो सकता है. जिसकी वजह से आप को स्किन पर एक्ने और ब्रेक आउट देखने को मिल सकते हैं. जब रोजाना हमारी स्किन इन बैक्टीरिया के संपर्क में आती है तो आपकी स्किन की हालत और भी ज्यादा खराब हो सकती है और रोजाना आपको एक नया पिंपल देखने को मिल सकता है. इससे आपको स्किन में सूजन भी देखने को मिल सकती है और जो एक्ने पहले से हो रखा था उसकी स्थिति और खराब हो सकती है.
दाद
यह एक गोल आकार का दाद होता है जो आपकी स्किन पर कहीं भी हो सकता है. इसके होने का कारण फंगी होती है जो अक्सर थोड़े नमी वाले क्षेत्रों में पैदा हो जाती है. यह एक तरह का इन्फेक्शन होता है. इससे बचने के लिए आपको तुरंत इस बेड शीट को बदल कर इसे साफ करना चाहिए. इससे आपकी आंखों में पानी आना, खुजली होना और स्किन पर लाल रंग के रैश हो जाना आदि शामिल होता है.
घाव में इन्फेक्शन
अगर आपकी स्किन में कहीं कोई चोट लगी है. जिसके कारण आपको घाव हो गया है तो यह स्थिति होने का रिस्क ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि इस स्थिति में बैक्टीरिया आपकी स्किन के घाव वाले जगह से अंदर प्रवेश कर जाते हैं. जिस कारण इन्फेक्शन होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे ही इम्पेटिगी स्किन के अलग-अलग भागों में फेल जाती है और कुछ अन्य लक्षण भी इसके आपको देखने को मिल सकते हैं.
शरीर मेें खुजली होना
यह भी एक फंगल इन्फेक्शन है. यह स्थिति भी बेड शीट में मौजूद होने वाली फंगस के संपर्क में आने से हो सकती है. इससे आपको काफी ज्यादा खुजली हो सकती है और स्किन पर अलग-अलग भागों में लाल निशान भी हो सकते हैं. इसके अलावा आपके पैर की स्किन भी उतरने और फटने लगती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक