पटना। राजधानी से घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक दिव्यांग महिला ने अपने ही पति पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने बच्चों के सामने अश्लील हरकतें करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रताड़ना से तंग आकर महिला सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता का कहना है कि उसका पति शराब के नशे में रोज घर आता है और बच्चों के सामने ही उसका कपड़ा उतारने या जबरन छूने की कोशिश करता है। जब वह इसका विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। महिला का कहना है कि वह अब इस अत्याचार के साथ नहीं रह सकती।

दूसरी महिला से संबंध का दावा

महिला ने आरोप लगाया कि पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध है। वह घर से यह कहकर निकलता था कि रिक्शा चलाने जा रहा है लेकिन बाद में पड़ोसियों से पता चला कि वह दूसरी महिला के साथ रहता है। पीड़िता ने दावा किया कि उसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों भी देखा।

पति ने आरोपों को बताया झूठा

वहीं पति विष्णु (36) ने सभी आरोपों को गलत बताया है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी के अन्य पुरुषों से संबंध हैं और इसी वजह से घर में विवाद होता है। उसने आरोप लगाया कि पत्नी ने बेटी के साथ भी मारपीट की है।

वन स्टॉप सेंटर की कार्रवाई

सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर शिल्पी कुमारी ने बताया कि महिला 2 दिसंबर को गंभीर हालत में केंद्र पहुंची थी। उसके सिर में चोट थी और खून बह रहा था। पहले मेडिकल सहायता दी गई फिर काउंसलिंग शुरू की गई। मामले की जांच और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।