शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के गुढियारी मुर्राभट्टी इलाके से 3 नाबालिग बच्चे गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बताया जा रहा कि तीनों बच्चे मॉर्निंग वॉक पर गए थे, जो घर वापस नहीं लौटे हैं. पूरा मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है.

इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. लापता बच्चों में जयकिशन साहू 16 साल, हिमांशु कुमार 16 साल और जय सिक्का 15 साल शामिल हैं. तीनों बच्चे 9वी, 11वीं के छात्र हैं और मां भारती स्कूल, महवीर स्कूल और केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते थे.