रायपुर. राज्य में कार्यरत एक लाख अस्सी हजार शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग एवं उनके परिजनों की नजर शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बजट पर टिकी थी. मुख्य मांग संविलियन पर कोई घोषणा व प्रावधान नहीं किए जाने से शिक्षाकर्मियों को निराश होना पड़ा. लेकिन शिक्षा के लिए बजट में की गई राशि की बढ़ोत्तरी से शिक्षक पंचायत की उम्मीद बढ़ी है.

बजट पर बोले प्रदेश महामंत्री संजय सिंह

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि हम बजट से निराश जरूर है, लेकिन ना उम्मीद नहीं. क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की विधानसभा में बजट भाषण मे कहा है कि शिक्षाकर्मियों की मांगो पर विचार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. इस ​कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार शिक्षाकर्मियों के मांगो पर फैसला लेगी. मुख्यमंत्री के इस कथन से पंचायत शिक्षकों के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन की उम्मीद बढ़ी है.

पंचायत शिक्षक कमेटी के रिपोर्ट का इंतजार करेंगें

संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के बजट भाषण के एक बात स्पष्ट हुई है कि कमेटी पंचायत शिक्षकों के सेवा शर्तों पर भी विचार कर रही है. शासन द्वारा 5 दिसंबर 2017 को गठित कमेंटी के प्रतिवेदन सौंपने के लिए निर्धारित तीन माह की समय सीमा आगामी 4 मार्च 2018 को पूर्ण होगा. तब तक इंतजार करने के बाद आगे की रणनीति बनाया जायेगा. संजय ने कहा है कि हमें विश्वास है कि राज्य सरकार कमेटी के रिपोर्ट आते ही प्रदेशभर के एक लाख अस्सी हजार पंचायत शिक्षकों को समान काम, समान वेतन के साथ स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन करते हुए शिक्षक के लिए केवल एक मात्र विभाग शिक्षक विभाग रखेगा.

ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नत्ति के निर्देश के बाद भी प्रक्रिया धीमी

प्रदेश महामंत्री संजय सिंह ने बताया कि पंचायत संचालक द्वारा बी0लिब0 की योग्यता रखने वाले पंचायत शिक्षकों को पदोन्नत्ति देने के निर्देश दिये है. लेकिन अभी तक जिला पंचायत में वरिष्ठता सूची नहीं बन पाई है. साथ ही कुछ जिला पंचायत में रिक्त पद नही मिलने की बात आ रही है जो उचित नही है.

विदित हो कि सभी हायर सेकेंडरी स्कूल में ग्रंथपाल के पद लम्बे समय से रिक्त है एवं सभी पद पदोन्नत्ति हेतु आरक्षित कर दिया गया है, ऐसी स्थिति में तत्काल सभी रिक्त पद पर पदोन्नत्ति की प्रक्रिया पूर्ण करना चाहिये.