नई दिल्ली. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आज जब राहुल गांधी बोल रहे थे तो सदन में कई बार ठहाके लगे. कई बार तो प्रधानमंत्री मोदी भी राहुल गांधी की बातों पर हंसते नजर आए. हद तो तब हो गई जब राहुल गांधी अपनी सीट छोड़कर प्रधानमंत्री के पास पहुंच गए और उन्हें गले लगा लिया. इस दौरान जहां सदन में ठहाके लग रहे थे, तो दूसरी तरफ स्पीकर सुमित्रा महाजन कह रहीं थी कि इसकी कोई जरूरत नहीं है.
लेकिन राहुल को जो करना था वो कर दिया, विपक्ष के बड़े नेता द्वारा सदन में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान गले लगाकर राहुल क्या साबित करना चाह रहे थे समझ से परे है. अभी ये कारनामा कर राहुल गांधी अपनी जगह पर बैठे ही थे कि उन्होंने अपने एक साथी को आंख मार दी. अब सदन के भीतर इस तरह आंख मारेंगे तो विरोधी निशाने पर लेंगे ही.
संसद से बाहर हरसिमरत कौर ने कहा कि वे राहुल गांधी से इशारे से पूछ रहीं थी कि आज कौन सा नशा करके आए हैं. हरसिमरत कौर ने कहा राहुल गांधी कहते हैं कि पंजाब के 70 फीसदी लोग नशा करते हैं, अब मैं पूछती हूं कि वे आज कौन सा नशा करके आए हैं. लेकिन वे समझ नहीं पाए.
राहुल गांधी द्वारा सदन में किए गए इस कार्य के बाद से देश भर के मीडिया में अविश्वास प्रस्ताव पर कम. उनके सियासी झप्पी पर चर्चा ज्यादा हो रही है