अजमेर. नीट-2024 में भरतपुर के एक परीक्षा केन्द्र पर डमी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में पकड़े गए आरोपितों में दो बदमाश अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं. इनमें इस खेल का मास्टर माइंड व डमी परीक्षार्थी शामिल है.

दोनों के संबंध में भरतपुर पुलिस ने कॉलेज प्राचार्य को पत्र लिखकर जानकारी चाही है. भरतपुर के एडिशनल एसपी की ओर से जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य को लिखे पत्र में गिरफ्तार आरोपित छात्र झारखेड़ा थाना नांगल राजावजान जिला दौसा निवासी रविकान्त मीणा (22) पुत्र रामखिलाड़ी और सपोटरा मोड़ सपोटरा जिला करौली निवासी अभिषेक कुमार जिंदल (23) पुत्र सुरेश के संबंध में जानकारी चाही गई है. जिस पर कॉलेज प्रशासन ने अवगत कराया कि अभिषेक कुमार जिन्दल की जगह अभिषेक कुमार मीणा छात्र है.

दोनों ही वर्ष 2020 बैच के छात्र हैं. जिस पर भरतपुर पुलिस ने दोबारा बुधवार शाम को संशोधित मेल कर दोनों छात्रों के संबंध में जानकारी मांगी है. जिसमें दोनों के आरपीएमटी के लिए किए गए आवेदन, उनके परीक्षा में सफल होने पर जारी किया अलोटमेन्ट लेटर, परीक्षार्थी द्वारा लगाए गए उनके शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंक तालिका एवं जाति प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं. कॉलेज प्रशासन गुरुवार को पुलिस को मामले में अधिकृत जानकारी उपलब्ध कराएगा.

उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपित रविकांत व अभिषेक सहित अन्य आरोपितों को नीट-2024 में 10 लाख रुपए लेकर डमी परीक्षार्थी बैठाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रविकांत पूरे खेल का मास्टर माइंड है. उसने ही अभिषेक को डमी परीक्षार्थी के रूप में तैयार किया था.

फिलहाल आरोपितों के खिलाफ मथुरागेट पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी और 3, 10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधीनियम 2022 के तहत मुकदमा संख्या 394/2024 दर्ज हुआ है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें