अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पीछे लावारिस हालत में मिले नवजात शिशु मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। छात्रावास की एक बिन ब्याही छात्रा ने ही जन्म के बाद नवजात को लोक लज्जा के डर से पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने निर्दयी हत्यारिन को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले उसी के गांव में रहने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को सम्बंधित थाने को सौंप दिया है।
20 नवम्बर को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एक 18 वर्षीय छात्रा ने नवजात को जन्म दिया था। नवजात को एक दिन हॉस्टल में रखने के बाद बिन ब्याही मां लोक लज्जा के डर से पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था और हॉस्टल परिषर के पीछे फेंक दिया था। मामले की जानकरी लगने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर उसका पोस्टमार्टम कराया। जिसकी रिपोर्ट में नवजात के सर पर गंभीर चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि गोहपारू की एक युवती ने 18 नवंबर को बच्ची ने जन्म दिया था। एक दिन हॉस्टल में किसी तरह से रखी रही, लेकिन लोक लज्जा के डर से दूसरे दिन 19 नवम्बर को नवजात को बाथरूम में लगी शीट में पटक कर मौत के घाट उतार दिया और हॉस्टल परिषर में फेंक दिया था। कोतवाली पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
पुलिस ने छात्रा के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने वाले युवक के खिलाफ भी अलग से केस दर्ज कर सम्बंधित गोहपारू थाने में डायरी सुर्पद कर दी है। वहीं इस पूरे मामले में हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। अब सवाल यह उठता है कि जब नवजात एक दिन हॉस्टल में रही तो क्या किसी को इस बात की दूर-दूर तक भनके नहीं लगी या फिर उसके इस अपराध को छिपाने में उन्होंने ने भी सहयोग किया। ये जांच का विषय है।
वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली प्राभारी संजय जायसवाल का कहना है कि लोक लज्जा के डर से कथित युवती ने नवजात को मार दिया था। उसे गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। छात्रा के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने वाले आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर सम्बंधित गोहपारू थाने में सुर्पद कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक