रवि गोयल, जांजगीर चाँपा. जिला अाबकारी विभाग ने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों पर छापामार कार्रवाई भी की जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जांजगीर के बाजार पारा से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. शराब की बिक्री करने वाले आरोपी वेदाराम को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
विभागीय जानकारी के अनुसार वेदराम बिक्री के लिए भारी मात्रा में शराब रखा हुआ था. चोरी छिपे शराब दुकान खुलने से पहले ओर बंद होने के बाद महंगे दाम में बेचा करता था.मुखबिर की सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक अशोक अग्रवाल टीम के साथ मौके पर घेराबंदी कर आरोपी से 201 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वही दूसरी कार्यवाही अकलतरा के बंधान पारा में किया जहां मुखबिर की सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक अनिल श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ आरोपी परदेशी लहरे के ठिकाने में दबिश दी और आरोपी के कब्जे से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया.
दोनों आरोपी वेदराम ओर परदेशी लहरे के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(1)क,34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया गया है. आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अरविंद पाटले ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा 6 अक्टूबर से अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है.छत्तीसगढ़ अधिनियम 34(2) के 33 प्रकरण कायम कर आरोपियो को जेल भेज गया है.
इसके अलावा आबकारी अधिनियम के अन्य धाराओं के तहत भी 225 प्रकरण दर्ज किए गए है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष की शुरुवात में अप्रैल से अक्टूबर तक 1182 प्रकरण कायम कर 2145 लीटर शराब जप्त की जा चुकी है.