चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अंदर अंतर्कलह जारी है. पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लिया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही रंधावा ने सिद्धू को ‘फिरंगी’ तक कह दिया.
रंधावा ने सिद्धू पर लगाए गंभीर आरोप
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने निशाना साधते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू केवल पार्टी को बर्बाद करने के लिए ही आए थे. रंधावा ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. हमारी पार्टी में बुजुर्गों का सम्मान होता है, लेकिन बाहर से आने वाले फिरंगियों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बाहर से आए व्यक्ति को विधायक और मंत्री बनाना ठीक है, लेकिन जिस भी इंसान के अंदर कांग्रेस का डीएनए ना हो उसे पार्टी की कमान देना सही नहीं है. नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी से कांग्रेस पार्टी में आए थे और उन्हें विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया था.
कांग्रेस को चुनाव में मिली करारी हार, सिद्धू हार गए अपनी सीट
बता दें कि इस बार पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से कांग्रेस को केवल 18 सीट मिली है. 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सुनामी में बड़े-बड़े सियासी दिग्गज धराशायी हो गए. सीएम रहते हुए चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीट चमकौर साहिब और भदौड़ से चुनाव हार गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. दो पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी और प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा सीट से हार गए. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनके बहनोई बिक्रम सिंह मजीठिया को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लो से सिद्धू की बहस
इधर हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार वाले राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया था. सिद्धू ने भी अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया था. हार के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ माहौल बना हुआ है. गौरतलब है कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने चंडीगढ़ में विरोध-प्रदर्शन बुलाया था. लेकिन इसी दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने सिद्धू को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए. इस दौरान नवजोत सिद्धू और यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच यह झगड़ा सिद्धू के खुद को ईमानदार और कुछ कांग्रेसियों को भ्रष्ट बताने के बाद शुरू हुआ. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. यह देख दूसरे नेता वहां से खिसक गए. इसके बाद कांग्रेस का प्रदर्शन खत्म कर दिया गया. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिद्धू जिस तरह से एक्टिव हुए हैं, माना जा रहा है कि वो एक बार फिर से अध्यक्ष पद की कुर्सी पर दावा ठोंक रहे हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक