भुवनेश्वर : भाजपा को सत्ता में आए सात महीने से अधिक समय हो गया है। लेकिन अब भी कई विभाग खाली पड़े हैं और प्रत्येक मंत्री के पास कई विभाग हैं। इस बीच, मंत्रिमंडल के और विस्तार की चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि प्रत्येक संसदीय क्षेत्र से एक मंत्री को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व की कल बंद कमरे में बैठक संपन्न हुई। बताया जा रहा है कि इस बात पर भी चर्चा हुई कि किसे जिम्मेदारी मिलेगी और किसे मंत्री पद मिलेगा।
इसी प्रकार, ऐसी चर्चा है कि विभिन्न निगमों की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इस पर भी अंतिम निर्णय हो चुका है। लेकिन जैसे-जैसे मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है, इस बात पर नजर रखी जा रही है कि किन नेताओं को विभाग आवंटित किए जाएंगे। वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन माझी क्योंझर से हैं, जबकि दो उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा और केवी सिंहदेव क्रमशः जगतसिंहपुर और बलांगीर जिले से हैं।

इसी तरह पुरी, संबलपुर, बरगढ़, नबरंगपुर, मयूरभंज, अस्का, जाजपुर, जगतसिंहपुर और भद्रक संसदीय क्षेत्रों के विधायकों को मंत्री पद दिया गया है। अब छह और मंत्री पद रिक्त पड़े हैं और सुंदरगढ़, बालासोर, कालाहांडी, भुवनेश्वर, कटक, कंधमाल, केंद्रापड़ा और कोरापुट संसदीय क्षेत्रों से किसी को भी मंत्री पद नहीं मिला है।
मंत्रिमंडल के लिए भाजपा की रणनीति
मुख्यमंत्री – क्योंझर
सुबह – जगतसिंहपुर
केवी – बलांगीर
बिभूति – बरहामपुर
कृष्ण पात्र – ढेंकानाल
कृष्णा महापात्र – मयूरभंज
मुकेश महालिंगा – बलांगीर
नित्यानंद – नबरंगपुर
पृथ्वीराज – पुरी
रवि नायक – संबलपुर
सुरेश पुजारी – बरगढ़
गणेश खुंटिया – मयूरभंज
गोकुला मल्लिक – अस्का
प्रदीप बालसामंत – जाजपुर
धनवान स्वामी – जगतसिंहपुर
सूर्यवंशी सूरज – भद्रक
किस संसदीय क्षेत्र में कोई मंत्री नहीं है?
सुंदरगढ़
बालासोर
कालाहांडी
भुवनेश्वर
कटक
कंधमाल
केंद्रापड़ा
कोरापुट
- रायपुर में श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नारी शक्तियों का सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
- कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव : सीएम साय ने कसा तंज, कहा- कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा कांग्रेस को, नहीं तो …
- उतर गया आशिकी का भूत ! प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों को लगी भनक तो संदूक में छुपा, फिर जो हुआ…
- भजीते की पत्नी से चाचा ने की छेड़छाड़, फिर बाप-बेटे ने सोते समय उतार दिया मौत के घाट, ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विज्ञान मंथन यात्रा का शुभारंभ: प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, सीएम ने विद्यार्थियों को दी बधाई