भुवनेश्वर : भाजपा को सत्ता में आए सात महीने से अधिक समय हो गया है। लेकिन अब भी कई विभाग खाली पड़े हैं और प्रत्येक मंत्री के पास कई विभाग हैं। इस बीच, मंत्रिमंडल के और विस्तार की चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि प्रत्येक संसदीय क्षेत्र से एक मंत्री को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व की कल बंद कमरे में बैठक संपन्न हुई। बताया जा रहा है कि इस बात पर भी चर्चा हुई कि किसे जिम्मेदारी मिलेगी और किसे मंत्री पद मिलेगा।
इसी प्रकार, ऐसी चर्चा है कि विभिन्न निगमों की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इस पर भी अंतिम निर्णय हो चुका है। लेकिन जैसे-जैसे मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है, इस बात पर नजर रखी जा रही है कि किन नेताओं को विभाग आवंटित किए जाएंगे। वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन माझी क्योंझर से हैं, जबकि दो उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा और केवी सिंहदेव क्रमशः जगतसिंहपुर और बलांगीर जिले से हैं।

इसी तरह पुरी, संबलपुर, बरगढ़, नबरंगपुर, मयूरभंज, अस्का, जाजपुर, जगतसिंहपुर और भद्रक संसदीय क्षेत्रों के विधायकों को मंत्री पद दिया गया है। अब छह और मंत्री पद रिक्त पड़े हैं और सुंदरगढ़, बालासोर, कालाहांडी, भुवनेश्वर, कटक, कंधमाल, केंद्रापड़ा और कोरापुट संसदीय क्षेत्रों से किसी को भी मंत्री पद नहीं मिला है।
मंत्रिमंडल के लिए भाजपा की रणनीति
मुख्यमंत्री – क्योंझर
सुबह – जगतसिंहपुर
केवी – बलांगीर
बिभूति – बरहामपुर
कृष्ण पात्र – ढेंकानाल
कृष्णा महापात्र – मयूरभंज
मुकेश महालिंगा – बलांगीर
नित्यानंद – नबरंगपुर
पृथ्वीराज – पुरी
रवि नायक – संबलपुर
सुरेश पुजारी – बरगढ़
गणेश खुंटिया – मयूरभंज
गोकुला मल्लिक – अस्का
प्रदीप बालसामंत – जाजपुर
धनवान स्वामी – जगतसिंहपुर
सूर्यवंशी सूरज – भद्रक
किस संसदीय क्षेत्र में कोई मंत्री नहीं है?
सुंदरगढ़
बालासोर
कालाहांडी
भुवनेश्वर
कटक
कंधमाल
केंद्रापड़ा
कोरापुट
- इंदौर में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल: मेट्रो में अनियमितता और बढ़ते अपराध को लेकर कलेक्ट्रेट का किया घेराव, पुलिस ने बैरिकेडिंग और वॉटर कैनन कर रोका
- लालू के बड़े बेटे पर उनके करीबी ने लगाया गंभीर आरोप, तेज प्रताप यादव ने साधी चुप्पी, क्या बढ़ सकती है मुश्किलें?
- ‘बाबर एक आक्रांता था, उसके नाम पर मस्जिद का निर्माण कोई समाज स्वीकार नहीं करेगा- रावत
- नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर मचा सियासी बवाल ! देनी पड़ी सफाई, कहा – बात को गलत तरह से प्रस्तुत किया
- छत्तीसगढ़ के IPS पुष्कर शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्त, राज्य सरकार ने किया रिलीव

