हैदराबाद। महिला वेटरनरी डॉक्टर दिशा का पहले गैंग रेप और फिर जलाकर हत्या करने के आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद अब घटनाक्रम सामने आ गया है. घटना स्थल की जारी की गई तस्वीर में आरोपियों के शव एक-दूसरे से 10-20 फीट दूर नजर आ रहे हैं. पूरे मामले की साइबराबाद पुलिस प्रेस कांफ्रेस कर जल्द जानकारी देगी.
जानकारी के अनुसार, दिशा के गैंग रेप और हत्या के चारों आरोपियों को रात करीबन 3-4 बजे चंदनपल्ली स्थित घटनास्थल ले जाया गया था. घटना को दोहराने के दौरान आरोपियों ने पुलिस से पिस्तौल छीनकर गोली चलाते हुए भागने लगे. गोली से पुलिस के दो जवान घायल हो गए, वहीं अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपियों का पीछा करते हुए कुछ ही दूर पर मार गिराया.
घटना के बाद साइबराबाद पुलिस पंचमाना करने में जुटी हुई है. घटनास्थल की साइबराबाद पुलिस ने तस्वीर जारी की है, जिसमें चारों आरोपियों के शव एक-दूसरे से 10-20 फीट दूर नजर आ रहे हैं. मामले के हाई प्रोफाइल होने की वजह से पंचनामा के बाद पीएम में लंबी प्रक्रिया चलने की आशंका है, जिसमें वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है.