कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में प्रभारी मंत्री की घोषणा के साथ ही पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई की नाराजगी सामने आई है। प्रभारी मंत्री की नियुक्ति को लेकर पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। विश्नोई ने कहा कि वो घाव अभी भरे नहीं है जो मुख्यमंत्री ने महाकौशल और जबलपुर को दिए हैं। सीएम को खुद जबलपुर का प्रभार लेना था।

अजय विश्नोई ने आगे कहा, गोपाल भार्गव को जबलपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है, सीएम क्यों नहीं ? जबलपुर के लिए गोपाल भार्गव सक्षम नहीं हैं। मुख्यमंत्री के पास जबलपुर के लिए समय नहीं है। मैं ने लिस्ट से पहले मुख्यमंत्री से निवेदन किया था। मंत्रिमंडल में भी हो महाकौशल की अनदेखी हो चुकी है।

इसके पहले अजय विश्नोई ने प्रभारी मंत्री की सूची जारी होने से पहले ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जबलपुर का प्रभार लेने का आग्रह किया था। विश्नोई ने ट्वीट कर कहा था, “एक लंबी प्रतीक्षा के पश्चात जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति शीघ्र होने का समाचार मिल रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी को विस्मृत हो गया हो तो स्मरण करा रहा हूँ।जबलपुर का प्रभार आपको स्वयं लेना है। रीवा के घाव पर आप मरहम पहले ही लगा चुके है।”

अजय विश्नोई के बयान पर कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मंत्रियों के साथ अब बीजेपी में भी असंतोष बढ़ रहा है। भाजपाई किसी भी तरह सत्ता हासिल करने का खामियाजा भुगत रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः मंच से गिरे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ले जाया गया अस्पताल