कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंच से गिर गए. मंच से गिरने पर ऊर्जा मंत्री को अंदरूनी चोटें आईं हैं. जिसके बाद उन्हें अस्तपताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक 10 फिट चौड़े मंच पर लगभग 25 लोग बैठे थे. जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवके शेजवलकर सहित कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें ः ससुराल में रहने से मना करना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने दी ऐसी सजा कि सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान 10 फिट चौड़े मंच पर करीब 25 लोग बैठे थे, जिससे मंच टूटकर गिर गया. जिसमें ऊर्जा मंत्री मंच से गिर पड़े और उन्हें चोटें भी लगी हैं. इस हादसे के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में मंत्री को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी जांच की गई.

इसे भी पढ़ें ः डॉक्टर्स पर कांग्रेस विधायक के बेतुके बयान पर भड़की BJP, कहा- उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए