कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक आजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पति के पत्नी के साथ मायके में रहने पर महिला ने कपड़े धोने वाले डंडे से मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं महिला ने अपना आरोप छिपाने के लिए पति को फांसी के फंदे पर लटका दिया. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में 28 दिन बाद हत्या खुलासा किया. जहां महिला ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया.

दरअसल घटना जिले के बहोड़ापुर के रामाजी का पुरा 2 जून का है. जहां एक महिला अपने पति की मारपीट और प्रताड़ना से परेशान थी. महिला पति के साथ मायके में रहना चाहती थी, लेकिन पति ने उसके साथ मायके में रहने से मना कर दिया. जिसके बाद पत्नी ने पति की हत्या कर दी. जिसके बाद पति के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया, ताकि को लोगों को उसके ऊपर शक न हो.

खुद को बचाने के लिए रची साजिश

पति का नाम परशुराम जाटव और पत्नी का नाम ममता बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 2 जून को परशुराम जाटव की पत्नी ने सड़क पर चिल्लाना शुरू कर दिया था. जहां मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए. इस दौरान लोगों को लगा कि पति ने उसे पीटकर निकाल दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. लोगों ने जिसकी सूचना परशुराम के बड़े भाई पंचम सिंह को दी. भाई घर पहुंचा तो देखा कि उनके भाई का शव खटिया पर पड़ा था. गले में साफी बंधी थी.

जांच में हुआ खुलासा

वहीं मृतक की पत्नी ममता ने परिजन को बताया कि पति ने नशे में धुत होकर मारपीट की. उसे घर से निकाल दिया और अंदर फांसी लगा ली. जब ममता ने उसका फंदा खोला तो मौत हो चुकी थी. जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या का मामला जानकर जांच शुरू की. सिर में चोट भी थी, जिसे महिला ने पूछताछ में शव उतारते के दौरान गिरने से बताया.

महिला ने कबूला जुर्म

मामले में पुलिस की नींद उस समय खुली, जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई. मामले में सामने आया कि युवक की हत्या की गई है. जांच में खुलासा हुआ कि सिर पर तेजी से डंडा मारा गया. हत्या के 28 दिन बाद शातिर पत्नी के चेहरे से पर्दा उठ गया. जब पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने वारदात कबूल कर ली.

महिला टीवी देखने की थी शौकीन

वहीं ये भी समाने आया कि महिला को टीवी देखने का शौक था. वह ज्यादातर क्राइम सीरियल देखा करती थी. पूछताछ में सामने आया है कि महिला ने क्राइम पेट्रोल सीरियल के किसी केस से अपराध छिपाना सीखा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले महिला से लगातार पूछताछ कर रही है.