नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट सिवनी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने सम्राट सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिन्होंने आज मंगलवार को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया, लेकिन इस बीच जो तस्वीरें सामने आई उसमें स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस में टिकट को लेकर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। दरअसल, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय उइके सहित कांग्रेस के चारों विधायक इस मुहूर्त के नामांकन में गैर मौजूद रहे।

बालाघाट सिवनी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस से हिना कावरे प्रबल दावेदार थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह को टिकट दिया है। इस टिकट वितरण के बाद बालाघाट में इस तरह की अटकलें भी जोर पकड़ ली कि कांग्रेस ने भाजपा को यह सीट वॉक ओवर दे दी है। आज नामांकन जमा करने के दौरान इसका नजारा भी देखने को मिला।

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस में घमासान; बालाघाट से उम्मीदवार सम्राट सरस्वार का विरोध, हिना कावरे समेत कई विधायक पहुंचे दिल्ली

नामांकन के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय उइके के साथ कांग्रेस के चारों विधायक संजय उइके, विवेक पटेल, अनुभा मुंजारे, मधु भगत सहित कई दिग्गज गैर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यह सभी टिकट की मांग को लेकर दिल्ली दरबार गए हुए हैं और उन्होंने अपनी बात दिल्ली में रखी है।

दल बदल का खेल: भाजपा विधायक का दावा, कांग्रेस के पूर्व MLA बीजेपी में होंगे शामिल, कहा- आगामी विधानसभा में पाटन से लड़ाएंगे चुनाव

सम्राट सरस्वार कल 27 मार्च को रैली निकालेंगे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं नेताओं के नाराजगी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह ने अनभिज्ञता जताई है। हालांकि उन्होंने विश्वास जताया है कि सब कुछ आगे ठीक हो जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H