बदायूं. वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुसगवां गांव में एक शादी समारोह उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया जब बारातियों को परोसे गए खराब खाने को लेकर विवाद छिड़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ दबंगों ने मारपीट के बाद आगजनी शुरू कर दी. लोगों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई, वहीं एक कार को भी नुकसान पहुंचा.

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. वजीरगंज थाना पुलिस ने मौके से करीब आधा दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, रस्सी के सहारे बाहर निकाले गए मजदूर, छत से कूदते समय एक को सिर में आई चोट
फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है. इस हिंसक घटना ने शादी की खुशी को तनाव और भय में बदल दिया. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें