कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कचरा फेंकने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद हो गया। बातचीत से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं विवाद के बाद दोनों पक्षों ने थाने में जा कर शिकायत की।

यूरिया मिश्रित पानी पीने से फैक्टरी के 9 मजदूर बीमारः सभी अस्पताल में भर्ती, सभी के स्वास्थ्य में सुधार

घटना शताब्दी पुरम इलाके की है। जहां घर कर बाहर कचरा देख जितेंद्र पड़ोसी से बात करने गया। तभी कचरा फेंकने को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद शुरू हो गया। वहीं पड़ोसी दीपक राजावत, पिंकी भदौरिया और अंकुश भदौरिया नामक तीन लोगों ने दूसरे पक्ष के जितेंद्र राठौर और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया।

घटना के समय दंपति और उनका बेटा घर पर मौजूद था। विवाद बढ़ता देख दोनों घर से बाहर निकले, तभी आरोपियों ने कुर्सी से जितेंद्र राठौर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने जितेंद्र की पत्नी और बेटे को भी नहीं बख्शा और उनसे भी मारपीट की।

हाथियों ने मनाया Holiday: दिन में स्पा… रात में मजेदार पकवान खाकर फरमाया आराम, स्पेशल ट्रीटमेंट के बाद फिर लौटे काम पर

सीसीटीवी में कैद हुई घटना


पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी दंपति पर हमला कर रहे हैं।

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत


घटना के बाद दोनों पक्षों ने महाराजपुरा थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घायल जितेंद्र राठौर की शिकायत पर दीपक, पिंकी और अंकुश भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m