अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना अंतर्गत रीवा रोड पर संचालित पेट्रोल पंप के सामने दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है। घायल को जिला चिकित्सालय से बिरला हॉस्पिटल ले जाया गया है। वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

MP Road Accident: सड़क हादसे में भाजपा नेता के दामाद और भतीजे की मौत, दमोह में ट्राले ने दो सगे भाइयों को कुचला

जानकारी के मुताबिक, सिंधु स्कूल के ठीक सामने स्थित पेट्रोल पंप के सामने कुछ लोग एकत्र होकर संचालिका अर्चना खिलवानी और उनके भाई राहुल से बहस कर रहे थे, इस दौरान पूर्व पार्षद राजदीप सिंह मोनू के छोटे भाई अंकित सिंह अपनी गाड़ी से निकले तो विवाद देखकर बीच-बचाव के लिए रुक गए। मगर पहले एकत्र लोगों ने गाली-गलौज कर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।

MP कांग्रेस में फिर गुटबाजी आई सामने: बैठक में लगे पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और हेमंत कटारे की फोटो गायब 

आरोप है कि बंदूक की बट से सिर पर मारा गया। जिससे सिर पर गंभीर चोट आई है,और साथ ही गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई। इतना ही नहीं हवाई फायर भी किए गए। मारपीट की सूचना पर पहुंचे अंकित के परिजन और साथियों ने उनको तुरंत जिला अस्पताल ले गए।जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिरला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। इसी बीच अंकित के साथियों ने जिला चिकित्सालय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m