शिवम मिश्रा, रायपुर। होली के दिन हुए विवाद के बाद बीती रात बवाल मच गया. दो पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू और धारदार हथियार से जमकर हमला किया. खमतराई इलाके के डीएम टावर इलाके में हुई घटना में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोट आई है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

खमतराई थाना पुलिस ने बताया कि होली के दिन उरला इलाके में दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ था. फिर होली के दूसरे दिन डीएम टॉवर के पास दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर चाकू और धारदार हथियार से हमला भी किया है. इसमें एक पक्ष के प्रिंस सिंह परमार, विवेक सिंह और विक्रम देवांगन को तो दूसरे पक्ष से सुनील साहनी, दीपक साहनी, मोहम्मद आरिफ, परवेज और बबलू खान भी घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE खुलासा : प्रवीण सोमानी के अपहरण का प्लान सूरत जेल में बंद आरोपियों ने बनाई थी, सरगना है पप्पू चौधरी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया है. दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा और हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर दोनों पक्षों से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य फरार लोगों की पतासाजी की जा रही है.

Read More : West Bengal Election Trivia: High-Stakes Prestige Battle as Second Phase of Election Ends