शुभम जायसवाल, राजगढ़।  राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र में गाय के खेत में घुसने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने बंदूक से गोलियां चला डाली और मामूली विवाद हत्याकांड तब्दील हो गया। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें अब न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।

इस गांव की बहनें कब बनेगी सरकार की लाडली ? नेटवर्क की वजह से नहीं मिल रहा लाडली बहना योजना का लाभ, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं

दरअसल, शुक्रवार की सुबह सुठालिया थाना क्षेत्र के पाड़ली ठाकुर गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों भंवर सिंह राजपूत और जगदीश राजपूत के बीच खेत में गाय घुसने को लेकर विवाद शुरू हुआ। जो देखते ही देखते गोलीकांड में तब्दील हो गया। जिसमें 70 वर्षीय जगदीश राजपूत ने अपने दो पुत्र 38 वर्षीय देवेंद्र और 40 वर्षीय भूपेंद्र के साथ मिलकर भंवर सिंह पर हमला कर दिया। इस दौरान देवेंद्र और भूपेंद्र ने अपनी बंदूकों से गोलियां चलाना शुरू कर दी, जिसमें दूसरे पक्ष के 45 वर्षीय भंवर सिंह राजपूत, 40 वर्षीय राजेन्द्र सिंह और 40 वर्षीय प्रभा कुंवर घायल हो गए।

महान विभूतियों की जयंती पर नहीं मिलेगी छुट्टी! शिक्षा मंत्री ने मांगा सुझाव, कहा- स्कूल जाकर इनके बारे में जानें

गोली लगने के बाद तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया था, जिसमें से 45 वर्षीय भंवर सिंह पिता मदन सिंह की मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों पर हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर राउंड अप कर लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus