उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सपा के जिलाध्यक्ष ने विवादित बया दिया है. सपा जिलाध्यक्ष वीरे यादव ने पहली प्रेस वार्ता में निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आपराधिक छवि के जीतने वाले को पार्टी टिकट देगी. निकाय चुनाव में अपराधी जिताऊ हो तो उसको भी टिकट देंगे.

वहीं सपा जिला अध्यक्ष पर दर्ज दो दर्जन से अधिक मुकदमों पर उन्होंने कहा कि मुकदमों के बारे में मुझे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि मुकदमे तो हमें लगता मेरे इतने नहीं है फिर भी मैं आपसे सहयोग चाहूंगा. उनके एसओ हैं सरकार के खिलाफ विपक्ष में हम पर कुछ भी हो सकता है. बाकी आप मेरी कार्यशैली भी जानते हैं.

वीरे यादव ने कहा कि मैं आपके बीच में रहा हूं. हमें जानकारी नहीं थी कि 28 मुकदमे हैं. सच्चाई उनमें यह भी है कि उनमें सब में फाइनल रिपोर्ट लगी है. दो मुकदमे केवल मेरे ऊपर हैं, जो कोर्ट में लंबित हैं. उन मुकदमों का तरीका ही होता है जब तक न्यायालय मुझे दोष ना सिद्ध कर दें तब तक नहीं होना चाहिए.