अजय शास्त्री, बेगूसराय। जिले में होमगार्ड बहाली धांधली को लेकर सैकड़ों डिसक्वालिफाई अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और विरोध में नारे भी लगाए। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि, बहाली प्रशासन के एक सदस्य वीपीन कुमार जो डबल स्टार पुलिस कर्मी हैं, जिनके द्वारा 4-5 लाख मोटे रकम की मांग की गई थी, जिसे साक्ष्य ओडियो और विडियो में स्पष्ट देखा और सुना जा सकता है।
सलेक्शन के लिए मांग रहे 4 से 5 लाख
वीडियो में विपीन कुमार द्वारा दावा किया जा रहा है अभ्यर्थियों को अगर 4-5 लाख देते हो तो सलेक्शन हो जाएगा वरना मेडीकल टेस्ट बहाने डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों ने बताया कि, इस आधार पर इन्हें छांट दिया गया और पैसे की उगाही कर कम मेरीट वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया, जो सरा सर अन्याय और अपराध है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
वहीं, दूसरी तरफ अभ्यर्थियों ने जब इस धांधली से जिला प्रशासन को अवगत कराना चाहा तो DM साहब ने उनकी एक ना सुनी और इनके सामने से चलते बने। अभ्यर्थियों ने यह भी बताया कि, जो सरकारी मेडिकल कर्मी चयन के दौरान CCTV निगरानी में इन्हें डिसक्वालिफाई किया था, उसी कर्मी ने बाद में सदर अस्पताल में मेडिकल कल इन्हें फिट बता दिया, जो जाहीर करती है कि होमगार्ड बहाली नियुक्ती में कितनी बड़ी धांधली हुई है। ऐसे में इन लोगों ने जिला प्रशासन के पास आपत्ति दर्ज कराई है। इनका कहना है कि अगर अब भी प्रशासन इन मामलों को संज्ञान में लेकर फर्जी लीस्ट में सुधार नहीं लाता है, तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें